# ऐज ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता
अर्मागैडन 2007 के मेन इवेंट मैच में बतिस्ता अंडरटेकर और ऐज के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड कर रहे थे। मैच से पहले, ऐज ने अपनी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रैंड विकी गुरैरो को कहा था कि प्यार की वजह से उनमें तीन लोगों की ताकत आ गई है। इस मैच में अंडरटेकर ने बतिस्ता को टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर दिया और ऐज को भी बाहर कर दिया। इसी दौरान 3 ऐज रिंग के बाहर आ गए और मैच में दखल डाली। जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस, ऐज के हूलिये में आए थे, जो बाद में जाकर ऐजहैड के नाम से टैग टीम बनाई और टैग टीम चैंपियन बने। ऐज ने अंडरटेकर के सिर पर चेयर मारकर टाइटल अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor