प्रो रैसलिंग इतिहास में आज का दिन: 19 दिसंबर

प्रो रैसलिंग के इतिहास में 19 दिसंबर 1999 के दिन एक युग का अंत हुआ। 1999 में प्रो रैसलिंग के सबसे अच्छे रेसल ब्रेट हार्ट ने कुछ झटकों के चलते अपना रैसलिंग करियर खत्म कर दिया था। #गोल्डबर्ग की किक से हार्ट का करियर खत्म-19 दिंसबर 1999

Ad
youtube-cover
Ad

19 दिसंबर 1999 को WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट का सामना गोल्डबर्ग से हुआ था। WCW में काफी अच्छी शुरूआत के बाद हिटमैन के नाम से मशहूर ब्रेट हार्ट ने ये वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट के गले पर छड़ी से मार दी। जिसके कारण हार्ट को गंभीर चोट लगी। और इस चोट के चलते हार्ट दुबारा रिंग में वापसी नहीं कर पाए, और उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा। #एज और क्रिस्टिन ने रॉक और अंडरटेकर को हराया -19 दिंसबर 2000

youtube-cover
Ad

WWE के इतिहास में एज और क्रिस्टिन को टैग टीम जोड़ी सबसे बेहतरीन मानी जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2000 में सिर्फ 9 महीने में 5 बार ये दोनोें चैंपियन बने थे। एक साथ खेलते हुए इन दोनों ने रॉक और अंडरटेकर को रॉ में हराने के बाद 19 दिसंबर 2000 को फिर से स्मैकडाउन में चैलेंज किया था। हालांकि इसके बाद इन दोनोें की जोड़ी टूट गई थी। एज और क्रिस्टिन ने 5वीं बार टाइटल पर कब्जा तब जमाया था जब WWE चैंपियन कुर्ट एंगल ने आकर रॉक पर अपना पावरफुल मूव ओलंपिक स्लैम लगाया। एज और क्रिस्टिन ने जोड़ी टूटने से पहले दो बार टैग टीम चैंपियनशिप पर तब कब्जा जमाया जब 2001 अंडरटेकर और केन की पार्टनरशिप थी। #केविन ओवंस और सैमी जेन ने टैग टीम बनाई -19 दिंसबर 2009

youtube-cover
Ad

2009 में रिंग ऑफ ऑनर के फाइनल बैटल में केविन ओवंस और सैमी जैन ने टैग टीम बनाकर यंग बक्स का सामना किया था। जहां यंग बक्स की ने इन दोनों को बुरी तरह हराया था। इस मैच के हारने के बाद केविन ओवंस और सैमी जैन के बीच तकरार आ गई। NXT में इन दोनों ने एक दूसरे का सामना बहुत बार किया,और आज तक इन दोनों के बीच में कभी दोस्ती नहीं हो पाई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications