#केविन ओवंस और सैमी जेन ने टैग टीम बनाई -19 दिंसबर 2009
2009 में रिंग ऑफ ऑनर के फाइनल बैटल में केविन ओवंस और सैमी जैन ने टैग टीम बनाकर यंग बक्स का सामना किया था। जहां यंग बक्स की ने इन दोनों को बुरी तरह हराया था। इस मैच के हारने के बाद केविन ओवंस और सैमी जैन के बीच तकरार आ गई। NXT में इन दोनों ने एक दूसरे का सामना बहुत बार किया,और आज तक इन दोनों के बीच में कभी दोस्ती नहीं हो पाई।
Edited by Staff Editor