WWE ने 21 दिसंबर 1993 को अपनी प्रोफेसनल रेैसलिंग का वीडियो गेम जारी किया था। ये वीडियो गेम WWF रेज इन ए केज के नाम से रिलीज किया गया। इस गेम में फीचर के हिसाब से 20 बड़े रैसलर्स को शामिल किया गया। गेम के हिसाब से इसमें WWE में होने वाले सभी मैचों को भी डाला गया था। हालांकि तब इसमें टैग टीम के नाम पर कोई भी मॉडल उपलब्ध नहीं था, लेकिन रोस्टर में 20 रैसलर्स को अगले 6 साल तक के लिए इस वीडियो गेम में डाला गया था।
Edited by Staff Editor