द मिज और बिग शो ने DX को हराया- 8 फ़रवरी 2010
ज़्यादातर फैंस मिज से नफरत करते हैं, लेकिन इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि WWE में सफलता पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मिज के करियर का सबसे बड़ा पल था रैसलमेनिया में जॉन सीना को हराकर WWE चैम्पियन बनना, इसके अलावा वो यूएस चैम्पियन बने, आईसी चैम्पियन बने और मौजूदा समय के सबसे अच्छे विलन है। 8 फरवरी को हुए रॉ के एपिसोड में द मिज और बिग शो ने डीएक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर WWE टैग टीम चैम्पियन बने। इसके लिए मिज ने शॉन माइकल्स को ट्रिपल एच के ऊपर धक्का देकर उनके बीच में गलतफेहमी पैदा करना की कोशिश की। इससे यह साबित हुआ था की कंपनी को उस समय मिज के ऊपर कितना विश्वास था।
Edited by Staff Editor