Wrestling Observer Radio के ब्रायन अल्वारेज़ के मुताबिक, विंस मैकमैहन द रॉक द्वारा मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सीएम पंक को की गई कॉल से खुश नहीं हैं।
कल हुई रॉ में रॉक ने शिरकत की थी। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रॉक रिंग में आए थे। रॉक के एरिना में आने की वजह पेज की जिंदगी पर बन रही फिल्म थी, जिसको द रॉ का स्टूडियो और WWE स्टूडियो मिलकर बना रहे हैं।
हमने आपको कल बताया था कि मूवी के सीन के सूट के लिए जब कैमरा टीम तैयारी कर रही थी, उसी दौरान द रॉक रिंग में मौजूद फैंस को एंटरटेन कर रहे थे। द रॉक ने क्राउड से उनका हाल चाल पूछा, तभी एरिना में बैठे दर्शक सीएम पंक, सीएम पंक चैंट करने लगे।
रॉक ने फैंस के चैंट्स का जवाब देते हुए कहा कि सीएम पंक इस मूवी में नहीं है, लेकिन लोगों ने चैंट्स करना जारी रखा। तभी रॉक ने अपना फोन निकाला और सीएम पंक को कॉल लगा दी। कॉल नहीं लगी और सीधे वॉइस मेल में चली गई। उसके बाद फैंस सीएम पंक का नाम और ज्यादा चिल्लाने लगे।
ब्रायन अल्वारेज़ का मानना है कि विंस मैकमैहन द रॉक द्वारा किए गए इस काम से खुश नजर नहीं आए। प्रोमो के दौरान रिंग के पास किसी को भेजा गया, ताकि सीएम पंक को कराई जा रही कॉल को रोका जा सके। fighting With My Family फिल्म की शूटिंग के दौरान पेज के डीवाज़ चैंपियन बनने के सीन को फिल्माया गया। पेज, एजे ली को हराकर चैंपियन बनी थीं।
भले ही विंस मैकमैहन नाराज़ हो ले, लेकिन वो रॉक को खफा करने की गलती नहीं करेंगे। क्योंकि रॉ WWE और हॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार हैं। WWE और रॉक मिलकर ही इस मूवी पर काम कर रहे हैं।
@CMPunk @STAPLESCenter @TheRock this was awesome experiencing this live before shooting the movie. Wrestling Fans here in LA love CM Punk. pic.twitter.com/aikfGjzcDF
— Eric Fox (@Foxinabox007) February 21, 2017