अगर रैसलमेनिया में सब कुछ प्लैन के मुताबिक हुआ तो रैसलमेनिया के बाद होने वाले हाउस शोज़ में हमें बड़े स्टार्स और मजेदार मैचों की कमी खल सकती है। रैसलमेनिया 33 के लिए ज्यादातर संभावित मैच रॉ ब्रैंड से है। इनमें कई सारे पार्ट टाइमर्स का नाम शामिल होगा, जब कंपनी को टॉप कार्ड स्टार्स के साथ लड़ेंगे। ये सभी पार्ट टाइम रैसलर रैसलमेनिया के बाद हाउस शोज़ में नजर नहीं आएंगे। हालांकि ब्रॉक लैसनर पीपीवी के दौरान देखने को मिल सकते हैं। रैसलमेनिया 33 और समरस्लैम के बीच के समय में वो यूनिवर्सल टाइट डिफेंड कर सकते हैं। अटकलें हैं कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। रैसलमेनिया के बाद गोल्डबर्ग, अंडरटेकर, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको नजर नहीं आएंगे और ब्रॉक लैसनर भी पार्ट टाइमर की भूमिका में रहेंगे। ऐसे में रॉ को अपने 5 बड़े सुपरस्टार्स की कमी खलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने UK में होने वाले हाउस शोज़ को प्रोमोट करने के लिए इन स्टार्स के मैचों की जानकारी सामने आ रही है। रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन सैथ रॉलिंस Vs समाओ जो सैमी जेन Vs केविन ओवंस शार्लेट Vs बेली गैलोज़, एंडरसन Vs एंजो-कैस फिन बैलर, साशा बैंक्स और शेमस, न्यू डे के मैच मजेदार बात ये है कि संभावित मैच कार्ड में फिन बैलर का नाम है। जिसका मतलब है कि बैलर जल्द ही वापसी करने वाले हैं। यहां शेमस का नाम है, लेकिन सिजेरो का नाम गायब है। ऐसे में अफवाह है कि सिजेरो स्मैकडाउन में जा सकते हैं। मैच कार्ड में ज्यादातर मैच पुराने ही मैच हैं, जिनको रिपीट किया जाएगा।