Casgesideseats के मुताबिक एजे स्टाइल्स को कहा जा रहा है कि वो चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंटर के लिए होने वाले मैच का हिस्सा बने। वहीं इस मैच के जरिए वो शेन मैकमैहन के खिलाफ दुश्मनी का बिगुल भी बजा देंगे। रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन के एपिसोड में रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया है। जिसके बाद डेनियल ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में कहा कि वो चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल रखा है जो अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाला है।
इस शो के दौरान एजे स्टाइल्स भी वहां पहुंच गए और ब्रायन से रैंडी के मना करने के बाद ब्रे वायट के खिलाफ वन ऑन वन मैच की डिमांड करने लगे। लेकिन डिमांड को नकारते हुए ब्रायन ने स्टाइल्स से कहा कि अगर WWE चैंपियनशिप के लड़ना चाहते है तो उन्हें बैटल रॉयल में पार्ट लेना होगा। वहीं उम्मीद है कि एजे स्टाइल्स आने वाले कुछ समय में शेन के साथ पंगा लेते हुए नजर आएंगे और उनका सामना रैसलमेनिया में हो जाएगा। हालांकि देखा गया था कि रॉयल रंबल के लिए एजे स्टाइल्स को जॉन सीना ने वापसी के बाद चैलेंज कर दिया था। उस वक्त कोई नंबर 1 कंटेंडर मैच नहीं रखा गया। लेकिन अब स्टाइल्स को खिताब के लिए बैटल रॉयल का हिस्सा होने के लिए कंपनी मजबूर कर रही है। इसी से ये अनुमान लगाया है कि शेन और स्टाइल्स का मैच हो सकता है और स्टाइल्स को कंपनी कुछ वक्त के लिए टाइटल से दूर कर रही है। ये भी पढ़े- Raw में जा सकते हैं एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन के पास रैसलमेनिया से पहले कुल 6 हफ्तों का वक्त है उससे पहले स्मैकडाउन के पास कोई पीपीवी नहीं है। वहीं धीरे-धीरे शेन और स्टाइल्स की दुश्मनी भी नया मोड़ ले सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि बैटल रॉयल में स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ेगा और टाइटल मैच ना मिलने से अपनी हार का दोष शेन मैकमैहन को देंगे जिससे उनकी दुश्मनी की चिंगारी आग में बदल जाएगी। खैर, एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन का मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। लेकिन क्या ये ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलेगा या नहीं ये आने वाला वक्त ही बयां कर पाएगा।