मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हो चुका है और सभी इस मैच के विनर चुनने में लगे हुए हैं। Wrestlling observer newsletter के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक इस साल का मनी इन द बैंक लैडर मैच बैरन कॉर्बिन जीतेंगे। स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने पिछले हफ्ते इस बात का ऐलान किया था कि एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर, केविन ओवंस, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा 18 जून 2017 को होने वाले मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेंगे। स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी 8वां मनी इन द बैंक पीपीवी होगा और साथ ही में इस साल के मनी इन द बैंक विजेता यह ब्रीफकेस जीतने वाले 18वें सुपरस्टार बनेगा। मेल्ट्जर के मुताबिक उस मैच में शामिल हर सुपरस्टार्स में से कॉर्बिन इस मैच को जीतने के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि WWE उन्हें मेन इवेंट में जगह देना चाहती है। मेल्ट्जर ने कहा, "WWE उन्हें मेन इवेंट स्टार का दर्जा देना चाहती है। मैं उन्हें जिंदर के खिलाफ जाते हुए नहीं देख रहा। कई बार मनी इन द बैंक विनर उस दर्जे का नहीं होता, जैसा की हम सब चाहते हैं। बहुत बात यह चीज़ चल जाती है, जैसे की ऐज़ के साथ हुआ था और कई बार यह प्लान बुरी तरह से फ्लॉप हो जाता है।" जिंदर महल सितंबर तक WWE चैम्पियन बने रहेंगे और भारत दौरा खत्म होने के बाद वो टाइटल ड्रॉप कर सकते हैं, उस वजह से यह डिसाइडिंग फ़ैक्टर बन सकता है कि कौन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतेगा। अभी के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी में बहुत कम समय बाकी है और आने वाले समय में मैच के लिए और भी फेवरेट्स सामने आएंगे। पिछले हफ्ते नाकामुरा को फेवरेट बताया जा रहा था, तो उन प्रिडिक्शन को 100 प्रतिशत सही नहीं कहा जा सकता। दो रैसलर्स जो इस मैच लगभग बिल्कुल नहीं जीतेंगे वो है एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस, क्योंकि यह दोनों पिछले हफ्ते ही चैम्पियन थे और इन्हें चैंपियनशिप सीन में वापस लाने के लिए उनका ब्रीफकेस जीतना जरूरी नहीं होगा।