इस हफ्ते Raw की व्यूवरशिप साल 2017 में सबसे कम रही

इस हफ्ते का WWE रॉ एपिसोड 2017 में सबसे कम व्यूवरशिप वाला एपिसोड दर्ज हुआ। शो ने पिछले सब कम व्यूवरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ा। Show Buzz Daily के द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 मई को हुए रॉ को कुल 2.615 मिलियन लोगों ने देखा जबकि कुछ हफ्ते पहले सबसे कम व्यूवरशिप का आंकड़ा दर्ज हुआ था। रैसलमेनिया के बाद के सीजन में थोड़े समय के लिए हमेशा ही रेटिंग्स और व्यूवरशिप में गिरावट देखने को मिलती है। इस साल भी यही ट्रेंड चलता हुआ आ रहा है। सुपरस्टार शेकअप के बाद से ही इस साल की रेटिंग्स लगातार गिर रही है। 8 मई को हुए WWE रॉ को कुल 2.680 मिलियन लोगों ने देखा था, जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 2.751 मिलियन था। इस हफ्ते की व्यूवरशिप तो साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई है, जोकि 2.615 मिलियन व्यूवर्स है। हर घंटे के हिसाब से इस हफ्ते के रॉ की व्यूवरशिप: पहला घंटा: 2.661 मिलियन व्यूवर्स दूसरा घंटा: 2.759 मिलियन व्यूवर्स तीसरा घंटा: 2.425 मिलियन व्यूवर्स WWE रॉ के मेन इवेंट में समोआ जो और ब्रे वायट का मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की टीम के साथ हुआ था। इसके अलावा शो के दौरान इलियास सैमसन का डैब्यू मैच भी देखने को मिला था। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मात दी। अगले हफ्ते यानि 29 मई (भारत में 30 मई) को होने वाली रॉ के लिए WWE ने 2 मेन इवेंट मैचों का एलान पहले से कर दिया है। एक मैच में रोमन रेंस का सामना सैथ रॉलिंस और दूसरे में एक ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा, जोकि फिन बैलर, समोआ जो और ब्रे वायट के बीच होगा। ऐसे में WWE को उम्मीद होगी कि आने वाले हफ्तों में व्यूवरशिप में जरूर बढ़ोत्तरी होगी। WWE रॉ का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स है, जिसको शुरु होने में सिर्फ 2 हफ्ते का समय बाकी है। ऐसे में WWE की पूरी कोशिश होगी कि पीपीवी से पहले रॉ की रेटिंग्स और व्यूवरशिप में इजाफा किया जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये व्यूवरशिप के आंकड़े सिर्फ अमेरिका के हैं।