इस हफ्ते की अफवाहें और उनका विश्लेषण: 10 अक्टूबर 2016

नो मर्सी पे-पर-व्यू में हमें कई सर्प्राइज़ देखने को मिले, सबसे पहला WWE चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट से पीपीवी की शुरुआत हुई, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इसके बाद शो का मेन इवेंट था ब्रे वायट vs रैंडी ऑर्टन, जोकि किसी को भी पसंद नहीं आया। इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच हुए मैच ने फैंस का दिल जरूर जीता और यह मैच था भी अव्वल दर्जे का। इस हफ्ते के लिए भी कई अफवाहें सामने आ रही है और अब हम नज़र डालते है उन अफवाहों पर। 1- ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच सर्वाइवर सीरीज में होने का कारण wwe-goldberg-brock-lesnar-1476080828-800

Ad
अफवाहों की माने तो ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच, जिसका की फैंस को काफी समय से इंतज़ार था, वो इसी साल सरवाइवर सीरीज में होगा, पहले इसकी रैसलमेनिया 33 में होने की उम्मीद थी। इसके पीछे का कारण यह है कि WWE इस मैच को WWE 2K17 के रिलीज से आस पास करना चाहती है।
Ad
इसके अलावा WWE ने रैसलमेनिया 33 के लिए लैसनर के विरोधी को चुन रखा है वो इसे गोल्डबर्ग के लिए बदलना नहीं चाहती। सरवाइवर सीरीज के बाद लैसनर दिसंबर में लाइव इवेंट में लड़ते नज़र आ सकते है।
Ad
Ad
2- विंस मैकमैहन रेटिंग्स से नाखुश है
Ad
0325_vince-mcmahon-wrestling_1024x576-e1395844800718-1476080883-800
Ad
काफी समय से WWE की टीवी रेटिंग्स अच्छी नहीं रही है और इसी वजह से विंस मैकमैहन भी बहुत हद तक खुश नहीं है। हाल में रॉ की रेटिंग अपने अब तक के सबसे नीचे ग्राफ तक गई और इसे सुधारने के लिए विंस कुछ बदलाव करने की सोच रहे है। अफवाहों की माने तो WWE अपने फैंस से बातचीत कर रही है और उन्हें बता रही है कि कंपनी अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और वो आश्वासन भी दे रहे है कि बहुत जल्दी कुछ कदम उठाए जाएंगे। देखना होगा कि क्या फैंस उससे खुश होते है या नहीं।
Ad
3- कुछ स्टार्स की छुट्टी 04_bosses-1476080925-800

WWE से पहले भी टैलंट को निकाला गया है और इसलिए सारा ली और हयूजो नॉक्स को रिलीज करने की खबर सामने नहीं आई। लेकिन अफवाहों की माने तो यह तो बस शुरुआत है। सारा ली अपनी मर्जी से नहीं हटी, उन्हें कंपनी ने निकाला है। खबरें सामने आई थी कि सारा माँ बनने वाली है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। अगर WWE आगे भी ऐसे कदम उठाती है, तो यह सही फ़ैसला नहीं होगा, क्योंकि ब्रैंड स्पलिट के बाद उनके पास ज्यादा गहराई नहीं रह गई है। 4- साशा बैंक्स और शार्लेट का मैच 'हैल इन ए सैल" में? cux0nd0vyaeydyn-1476080964-800 साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच की घोषणा पहले ही हो चुकी है और अफवाहों की माने तो WWE इस मैच में कोई भी शर्त नहीं जोड़ने वाला। हालांकि अभी पे-पर-व्यू में बहुत समय बाकी है और क्या पता अंत में इस मैच को हैल इन ए सैल में कराया जाए। ताज़ा अफवाहों की माने, तो WWE इन दोनों के बीच मैच को पे-पर-व्यू का मेन इवेंट बना सकती है। पहले भी WWE विमेन्स मैच के साथ शो का अंत कराने की सोच रही थी और नो मर्सी में हमें मेन इवेंट को लेकर एक्सपरिमेंट देखने को भी मिला। अगर हैल इन ए सैल में हमें यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिले, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। 5- क्रिस जेरिको इस साल के अंत तक WWE छोड़ देंगे 20120123_raw_jericho_c_original_original_crop_650x440-1476081007-800 क्रिस जेरिको हमेशा ही कुछ समय के लिए WWE में आते है। उनका मौजूदा समय सबसे लंबा है, जितना कि लोगों को उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह साल खत्म होने से पहले वो WWE से अलग हो जाएंगे। अफवाहों की माने तो वो WWE को छोड़ देंगे। अगर ऐसा होने वाला है, तो WWE को जेरिको और केविन ओवंस को अलग करकर उन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत करनी चाहिए। मौजूदा समय में जेरिको ने शानदार प्रदर्शन किया है और ओवंस के साथ उनकी साझेदारी इंटरनेट पर खूब चल रही है। जेरिको के जाने से WWE को बहुत बड़ा झटका लगेगा। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications