Ad
WWE से पहले भी टैलंट को निकाला गया है और इसलिए सारा ली और हयूजो नॉक्स को रिलीज करने की खबर सामने नहीं आई। लेकिन अफवाहों की माने तो यह तो बस शुरुआत है। सारा ली अपनी मर्जी से नहीं हटी, उन्हें कंपनी ने निकाला है। खबरें सामने आई थी कि सारा माँ बनने वाली है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। अगर WWE आगे भी ऐसे कदम उठाती है, तो यह सही फ़ैसला नहीं होगा, क्योंकि ब्रैंड स्पलिट के बाद उनके पास ज्यादा गहराई नहीं रह गई है।
Edited by Staff Editor