Ad
साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में मैच की घोषणा पहले ही हो चुकी है और अफवाहों की माने तो WWE इस मैच में कोई भी शर्त नहीं जोड़ने वाला। हालांकि अभी पे-पर-व्यू में बहुत समय बाकी है और क्या पता अंत में इस मैच को हैल इन ए सैल में कराया जाए। ताज़ा अफवाहों की माने, तो WWE इन दोनों के बीच मैच को पे-पर-व्यू का मेन इवेंट बना सकती है। पहले भी WWE विमेन्स मैच के साथ शो का अंत कराने की सोच रही थी और नो मर्सी में हमें मेन इवेंट को लेकर एक्सपरिमेंट देखने को भी मिला। अगर हैल इन ए सैल में हमें यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिले, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor