Ad
क्रिस जेरिको हमेशा ही कुछ समय के लिए WWE में आते है। उनका मौजूदा समय सबसे लंबा है, जितना कि लोगों को उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह साल खत्म होने से पहले वो WWE से अलग हो जाएंगे। अफवाहों की माने तो वो WWE को छोड़ देंगे। अगर ऐसा होने वाला है, तो WWE को जेरिको और केविन ओवंस को अलग करकर उन दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत करनी चाहिए। मौजूदा समय में जेरिको ने शानदार प्रदर्शन किया है और ओवंस के साथ उनकी साझेदारी इंटरनेट पर खूब चल रही है। जेरिको के जाने से WWE को बहुत बड़ा झटका लगेगा। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor