इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइन में मनी इन द बैंक के बाद एक घंटे का गौंटलेट मैच हुआ जिसमें रुसेव ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने। ShowBuzz Daily के मुताबिक इस हफ्ते स्मैकडाउन को व्यूरशिप के मामले में काफी फायदा हुआ है। पीपीवी के बाद हुए इस एपिसोड को 2.135 मिलियन व्यूअर्स मिले जबकि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड को 2.183 मिलियन व्यूअर्स मिले थे। स्मैकडाउन का ये दूसरा हफ्ता है जिसमें व्यूअरशिप में फायदा हुआ है। मनी इन द बैंक में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया जबकि पोस्ट एपिसोड में दोनों को फायदा हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन केबल टीवी पर नंबर पांच पर रहा। जबकि 18-49 डेमोग्राफिक में स्मैकडाउन को काफी देखा गया। इस हफ्ते गौंटलेट मैच पर काफी निगाहें थी क्योंकि जीतने वाले सुपरस्टार को एक्सट्रीम रूल्स में चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला था। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन, बिग ई, द मिज, समोआ जो और रुसेव ने हिस्सा लिया। इस मैच को डेनियल ब्रायन और बिग ई ने शुरु किया। ब्रायन और बिग ई की जंग काफी जबरदस्त हुआ लेकिन डेनियल ब्रायन ने अनुभव का फायदा उठाया और बिग ई को पिन किया। इसके बाद समोआ जो ने एंट्री की। मैच में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब रिंग के बाहर समोआ जो ने डेनियल ब्रायन को कोकिन क्लच में पकड़ लिया। इसी बीच रेफरी ने काउंट करना शुरु किया था, किसी तरह ब्रायन कोकिन से बचकर रिंग के अंदर पहुंच गए और समोआ जो को काउंट आउट से हार का सामना करना पड़ा। रिंग में ब्रायन बुरी हालत में पड़े थे कि ब्लजिन ब्रदर्स ने आके उन्हें मारा। ये अटैक इसलिए हुआ था क्योंकि जब मैच के लिए ब्रायन एंट्री कर रहे थे तो ब्लजिन ब्रदर्स अपना मैच खत्म करके जा रहे थे। तभी मिज की एंट्री हुई और उन्हें जल्द ही ब्रायन को पिन कर जीत दर्ज की। रुसेव और मिज ने जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश की। रुसेव ने अपना लॉक और सुपरकिक मारकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ साल 2016 के बाद पहली बार रुसेव को चैंपियनशिप के लिए मौका मिला है। रुसेव के लिए जीत काफी बड़ी है। जीत के बाद एजे स्टाइल्स रिंग में आए और बेल्ट बीच में रखकर रुसेव से हाथ मिलाया। हालांकि एडन इंग्लिश को स्टाइल्स ने बदतमीजी के लिए पंच भी मारा। अगले महीने एक्सट्रीम रूल्स में होने वाला है। देखना होगा कि क्या रुसेव वर्ल्ड चैंपियन बनते है या नहीं।