WWE में कोई ना कोई किसी सुपरस्टार के रिश्ते में आते हैं, अभी जैसे रोमन रेंस और द उसोज का रिश्ता है इससे पहले भी काफी सारे रिलेएशनशिप सामने आए है। ऐसे में अब पूर्व चैंपियन और हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक ने भी अपनी बहन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी तारीफ की है। Great seeing my cousin's progress in @WWE. Pro wrestling is a hardcore life - especially for the women. Proud of her and all the ladies. ?? https://t.co/5Yuy6NlmbS — Dwayne Johnson (@TheRock) July 25, 2017 द रॉक के मुताबिक उनकी कजिन बहन WWE में काफी अच्छा कर रही हैं और विमेंस डिवीजन एक हार्डकोर रैसलर की तरह आगे बढ़ रही हैं। WWE में नाया जैक्स का करियर फिलहाल वैसा नहीं रहा है जैसा होना चाहिए क्योंकि उन्हें अभी तक चैंपियनशिप के लिए कोई मैट नहीं दिया गया है। नाया जैक्स ने जब से कदम रखा है तभी से अनुमान लगाए गए हैं कि उन्हें खिताबी मैच जल्द ही मिलेगा लेकिन हर बार नाया जैक्स की स्टोरीलाइन बदल जाती है। अभी तक नाया जैक्स टाइटल की पिक्चर में नहीं आईं है। हालांकि रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स की दोस्ती रेड ब्रांड में देखने को मिल रही है। नाया जैक्स पहले NXT का हिस्सा थी जिसके बाद उन्हें WWE के मेन रोस्टर कदम रखा। इस हफ्ते नाया जैक्स और एमा का मैच फैंस को देखने को मिला लेकिन नाया जैक्स ने जबरदस्त ताकत का नजारा दिखाया और कुछ ही देर में मैच में जीत दर्ज की। नाया जैक्स दमदार सुपरस्टार है लेकिन देखना होगा कि उन्हें मेन रोस्टर में टाइटल मैच कब मिलता है।