3 गलत फैसले जो WWE को Bad Blood में Roman Reigns को लेकर नहीं लेने चाहिए

Ujjaval
WWE Bad Blood में रोमन रेंस पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com & Tama Tonga Instagram)
WWE Bad Blood में रोमन रेंस पर सभी की नज़र है (Photo: WWE.com & Tama Tonga Instagram)

Mistakes Regarding Roman Reigns to Avoid: WWE बैड ब्लड (Bad Blood) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच होने वाला है। वो अपने कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना टैग टीम मैच में करने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए सभी बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE इस मैच को बेहतर बनाने की कोशिश जरूर करेगा। इसी बीच उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 गलत फैसले के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Bad Blood में रोमन रेंस को लेकर नहीं लेने चाहिए।

3- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को पिन होने के लिए बुक करना

रोमन रेंस काफी समय बाद रिंग में वापस आए हैं और वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हाल ही में रोमन रेंस का बेबीफेस टर्न भी हुआ है और उन्हें लेकर काफी हाइप है। इसी वजह से रोमन रेंस और कोडी रोड्स को फैंस इस मैच में जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, कई बार स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए WWE को कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।

पिछले साल SummerSlam में रोमन vs जे उसो मैच सेटअप करने के लिए असली ट्राइबल चीफ को Money in the Bank 2023 में पिन होना पड़ा था। इस साल भी कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ ने MITB के दौरान पिन किया था। इसी वजह से उन्हें टाइटल मैच मिल पाया। कई फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद रोमन को भी स्टोरीलाइन में नया मोड़ लाने के लिए पिन होना पड़ सकता है। हालांकि, रोमन को वापसी के बाद पहले ही मैच में पिन के लिए बुक करना खराब फैसला होगा। WWE को इस मामले में गलती नहीं करनी चाहिए।

2- जेकब फाटू के खिलाफ WWE दिग्गज रोमन रेंस को कमजोर दिखाना

WWE SmackDown का 16 अगस्त 2024 का एपिसोड फैंस को जरूर याद होगा। इसके पहले रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ और ब्लडलाइन की नाक में दम कर रखा था। वो उस समय भी ऐसा ही करने में सफल हुए। हालांकि, अचानक जेकब फाटू ने वापसी की और रोमन की हालत खराब कर दी। जेकब का साथ ब्लडलाइन ने दिया और इसी वजह से रोमन काफी हफ्तों तक एक्शन से दूर रहे।

रोमन रेंस को उस समय जेकब फाटू के खिलाफ कमजोर दिखाया गया था। Bad Blood में WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए। रोमन रेंस भी काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और वो तगड़े विरोधियों को धूल चटा चुके हैं। इसी वजह से अगर रोमन को फिर जेकब के खिलाफ कमजोर दिखाया जाता है, तो फिर फैंस का गुस्सा जरूर फूटेगा।

1- रोमन रेंस को रिंग में काफी कम समय देना WWE की गलती हो सकती है

रोमन रेंस ने WrestleMania में आखिरी मैच लड़ा था और अब महीनों बाद वो दोबारा रिंग में वापस आ रहे हैं। वो टैग टीम मैच का हिस्सा हैं और इसी वजह से उनका पूरे समय रिंग में होना संभव नहीं होगा। वो काफी समय एप्रन पर टैग लेने के लिए मौजूद रहेंगे। यह नियम हैं लेकिन फिर भी WWE को रोमन को ज्यादातर समय रिंग में देना चाहिए। अगर मैच का पूरा भार कोडी रोड्स संभालेंगे, तो रोमन का कम एक्शन देखने को मिलेगा।

यह चीज़ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। यह मैच मुख्य रूप से रोमन रेंस की रिंग में वापसी के लिए चर्चा का विषय है और इसी वजह से WWE को भी उन्हें ही ज्यादा टाइम देना चाहिए। अगर मैच में रोमन सिर्फ कुछ ही मिनट का एक्शन दिखाते हैं, तो यह चीज़ फैंस को निराश कर सकती है। WWE को इस मामले में सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now