Big Mistakes Triple H Should Avoid Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) में अब तक पांच मुकाबलों के होने की घोषणा हो रखी है। इनमें जहां गुंथर (Gunther) और पैट मैकेफी आमने-सामने होंगे, तो वहीं जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं जेकब फाटू, लायरा वैल्किरिया, और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी अपने टाइटल दांव पर लगाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन बड़ी गलतियां जो ट्रिपल एच को WWE Backlash 2025 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
#3 लायरा वैल्किरिया को अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को WWE Backlash 2025 में रिटेन नहीं करना चाहिए
लायरा वैल्किरिया ने 13 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। वह तबसे ही चैंपियन हैं। बैकी लिंच और लायरा ने WrestleMania 41 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके अगले दिन हुए Raw एपिसोड में वह इस टाइटल को हार गए थे। इसके बाद बैंकी ने हील टर्न लेते हुए लायरा पर हमला कर दिया था। अब यह दोनों Backlash 2025 में आमने सामने होंगे। यहां लायरा अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। इस दौरान बैकी को हारना नहीं चाहिए, वरना यह उनके हील टर्न को नुकसान पहुंचाएगा।
#2 जेकब फाटू को WWE Backlash 2025 में अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारनी नहीं चाहिए
जेकब फाटू ने WrestleMania 41 में एलए नाइट को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। वह Backlash 2025 में एक फैटल फोर वे मैच में इसको नाइट, ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस दौरान ट्रिपल एच को ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहिए, जिससे फाटू अपना टाइटल हार जाएं। ऐसा नहीं है कि यह हो नहीं सकता, क्योंकि सोलो सिकोआ, जेकब को धोखा दे सकते हैं। इसके चलते यह परिणाम सामने आ सकता है, लेकिन इसको करने से जेकब कमजोर नजर आएंगे। इसलिए ट्रिपल एच को यह फैसला नहीं करना चाहिए।
#1 रैंडी ऑर्टन को जॉन सीना के खिलाफ WWE Backlash 2025 में सीधी हार नहीं मिलनी चाहिए
रैंडी ऑर्टन Backlash 2025 में जॉन सीना से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। इस दौरान ऑर्टन को क्लीन हार नहीं मिलनी चाहिए। जॉन सीना को किसी गलत तरह से यह जीत मिलनी चाहिए, ताकि यह स्टोरी आगे बढ़ सके। अगर रैंडी के पिछले एपिसोड में किए गए तंज के चलते द रॉक नजर आ जाएं और वह जॉन की जीत का कारण बनें, तो इससे चीजें बढ़िया होंगी। वहीं अगर कोडी रोड्स भी वापस आ गए तो मजा बढ़ जाएगा।