रोड टू रैसलमेनिया 34 शुरु हो गया। इस हफ्ते रॉ के धमाकेदार एपिसोड से ग्रैंड स्टेज की कई स्टोरीलाइन सामने आई। वहीं अगले हफ्ते के लिए भी कुछ बड़े सैगमेंट्स का एलान कर दिया गया है। इन सैगमेंट्स से रैसलमेनिया की कहानी लगभग सामने आ जाएगी। इस हफ्ते रोमन रेंस ने फिर से ब्रॉक लैसनर को गालियां दी और उनकी बेइज्जती करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी। लैसनर रेड ब्रांड में दस्तक नहीं देते लेकिन रोमन रेंस भी उन्हें नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते। इस हफ्ते कर्ट एंगल के प्रोमो के वक्त रोमन रेंस ने जमकर लैसनर को गालियां दी। अगले हफ्ते की रॉ के लिए विंस मैकमैहन द्वारा एलान कर दिया है कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर रॉ का हिस्सा होंगे।विंस ने पहले रेंस को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड किया जबकि लैसनर के लिए बड़ी घोषणा कर दी। कयास अभी से लगाया जा रहा है कि लैसनर आएंगे और रोमन रेंस से की गए उनकी हर एक बेइज्जती का बदला लेंगे। उम्मीद ये भी की जा रही है कि इस सैगमेंट में रोमन केंस दखल देकर रोमांचक बना सकते हैं। You heard it from the boss himself @VinceMcMahon...@BrockLesnar WILL be at #RAW next week, and @WWERomanReigns is...temporarily suspended?! pic.twitter.com/2Uat2b8FSV — WWE (@WWE) March 13, 2018 इसके अलावा अगले हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस का मैच नॉन टाइटल के लिए असुका के खिलाफ होने वाला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि रैसलमेनिया34 पर नाया जैक्स अपनी दोस्त ब्लिस को चैलेंज कर सकती है। वहीं मैट हार्डी और ब्रे वायट का मैच अगले हफ्ते होगा। ये मैच हार्डी कंपाउंड में होगा। इस मैच को लेकर अभी से रोमांच बन गया है। खैर, अगले हफ्ते के लिए सैमगेंट तैयार किए जा चुके है। लेकिन देखना होगा कि क्या जब ब्रॉक लैसनर रेड ब्रांड में दस्तक देते है तो रोमन रेंस सस्पेंशन के बाद वापसी करते है या नहीं। हां, एक बात कहनी सही है कि रैसलमेनिया जैसे जैसे करीब आ रहा है WWE का रोमांच बढ़ रहा है।