WWE इतिहास के 3 सबसे बड़े सुपरस्टार्स जो फुटबॉल में हाथ आजमा चुके हैं लेकिन फैंस को नहीं पता होगा

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज फुटबॉल प्लेयर रहे हैं (Photo: WWE.com)
कुछ WWE दिग्गज फुटबॉल प्लेयर रहे हैं (Photo: WWE.com)

Biggest WWE Stars Who Played Football: WWE को प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी माना जाता है। यहां आकर सफलता हासिल करना बहुत ज्यादा मुश्किल है और हर कोई यह काम नहीं कर पाता है। कई स्टार्स का बचपन से रेसलिंग करने का सपना होता है, तो कुछ अन्य फिल्ड में असफल होने के बाद WWE में कदम रखते हैं। इसी बीच रेसलर्स का सफलता हासिल करना उनके टैलेंट पर निर्भर करता है।

कई सारे पूर्व फुटबॉल प्लेयर WWE को अपने करियर के रूप में चुन चुके हैं लेकिन यहां किसी के लिए सफलता हासिल करना आसान नहीं रहा। हालांकि, कंपनी के इतिहास के कुछ सबसे बड़े स्टार्स भी फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 सबसे बड़े स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो फुटबॉल में भी हाथ आजमा चुके हैं लेकिन फैंस को शायद इस बारे में नहीं पता होगा।

3- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE में आने से पहले फुटबॉल खेला है

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को अगर एटीट्यूड एरा का सबसे बड़ा स्टार कहा जाए, तो यह गलत नहीं होगा। हालांकि, वो 1989 में प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत करने से पहले एक फुटबॉल प्लेयर थे। वो University of North Texas टीम का हिस्सा थे और लाइनबैकर के रूप में खेलते थे। चोटिल होने के बाद उन्होंने डिफेंसिव एंड का किरदार निभाना शुरू किया।

बाद में उन्होंने फुटबॉल करियर को अलविदा कहकर रेसलिंग में कदम रखा और उनके लिए यह फैसला काफी अच्छा रहा। अगर वो नहीं होते, तो शायद एटीट्यूड एरा इतना ज्यादा आइकॉनिक नहीं बन पाता। ऑस्टिन का कैरेक्टर वर्क जबरदस्त था और माइक पर उनके सामने टिकना मुश्किल था। ऑस्टिन ने WWE में ढेरों टाइटल पर कब्जा किया। वो 6 बार के WWE चैंपियन हैं।

2- WWE दिग्गज द रॉक फुटबॉल प्लेयर रहे हैं

द रॉक मौजूदा समय में हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनका WWE में करियर भी काफी अच्छा रहा और उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रेसलर्स में गिना जाता है। आपको बता दें कि इन दोनों चीज़ों में हाथ आजमाने के पहले रॉक ने फुटबॉल भी खेला। रॉक ने यूनिवर्सिटी को मिआमी की ओर से डिफेंसिव टैकल के रूप में खेलना शुरू किया।

वो 1991 में Miami Hurricanes टीम का हिस्सा भी रहे थे और इसी बीच उनकी टीम नेशनल चैंपियन बनने में भी सफल रही थी। रॉक ने CFL में भी कदम रखा और Calgary Stampeders का हिस्सा बने लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा। देखा जाए तो उनके लिए यह फैसला काफी अच्छा साबित हुआ।

1- पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस का फुटबॉल करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा

रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और हाल ही में उनका लंबे ब्रेक के बाद रिटर्न हुआ है। रोमन WWE रिंग में अपनी स्टोरीटेलिंग और कैरेक्टर वर्क के कारण जाने जाते हैं। हालांकि, प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखने से पहले वो फुटबॉल प्लेयर थे। रोमन रेंस ने अपने कॉलेज में फुटबॉल खेलने के दौरान काफी नाम कमाया और फिर वो मई 2007 में NFL टीम मिनेसोटा वाइकिंग्स का हिस्सा बने।

एक महीने बाद ही उन्हें इस टीम ने रिलीज कर दिया और अगस्त 2007 में उन्हें जैक्सनविल जैगुआर ने साइन किया लेकिन यहां भी वो ज्यादा समय नहीं टिक पाए। रेंस ने फिर CFL में कदम रखा और एडमोंटन एस्किमोस टीम का हिस्सा रहे। इस टीम से रिलीज होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया और प्रोफेशनल रेसलिंग में हाथ आजमाया। रोमन के लिए यह फैसला सही रहा क्योंकि समय के साथ वो बेहतर होते गए और वो अभी फैंस के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications