3 Bloodline मेंबर्स जिनपर Stephanie McMahon WWE में थप्पड़ जड़ चुकी हैं 

WWE, Roman Reigns, Stephanie McMahon, The Rock, Paul Heyman,
रोमन रेंस अतीत में स्टैफनी मैकमैहन के गुस्से का सामना कर चुके हैं (Photo: WWE.com & YouTube)

Stephanie McMahon Slapped Bloodline Members: स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने मौजूदा समय में WWE प्रोग्रामिंग से दूरी बना रखी है और वो कभी कभार ही ऑन-स्क्रीन नज़र आती हैं। स्टैफनी आखिरी बार WWE में Raw के Netflix प्रीमियर पर दिखाई दी थीं। बता दें, मैकमैहन अतीत में ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की भूमिका में थीं और उन्हें शो को अपने कंट्रोल में रखना पसंद था। इस दौरान वो सुपरस्टार्स पर अटैक करती हुई भी दिखाई दी थीं और ब्लडलाइन मेंबर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 ब्लडलाइन मेंबर्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर स्टैफनी मैकमैहन WWE में थप्पड़ जड़ चुकी है।

Ad

3- पॉल हेमन WWE में स्टैफनी मैकमैहन के थप्पड़ का स्वाद चख चुके हैं

youtube-cover
Ad

SummerSlam 2012 में ट्रिपल एच vs ब्रॉक लैसनर मैच देखने को मिला था। इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान पॉल हेमन का स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इसी सैगमेंट के दौरान हेमन ने ब्रॉक की तरफ से द गेम का SummerSlam मैच चैलेंज स्वीकार किया था। यही नहीं, स्टैफनी मैकमैहन ने इस दौरान पॉल हेमन को थप्पड़ भी लगा दिया था।

वहीं, जब रोमन के वाइजमैन ने स्टैफनी के बच्चों का जिक्र किया तो उन्होंने हेमन पर बुरी तरह हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर की एरीना में एंट्री हुई थी और वो ट्रिपल एच से ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, ब्रॉक ने SummerSlam 2012 में हुए मैच में द गेम को हरा दिया था।

2- स्टैफनी मैकमैहन WWE में द रॉक पर भी हाथ उठा चुकी हैं

Ad

द रॉक ना केवल WWE में बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन वो लोकप्रिय हॉलीवुड एक्टर भी हैं। इसके बावजूद स्टैफनी मैकमैहन WWE में रॉक पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे चुकी हैं। बता दें, स्टैफनी कई मौकों पर रॉक को थप्पड़ जड़ चुकी हैं और इससे जुड़ी सबसे फेमस घटना WrestleMania 31 में देखने को मिली थी।

इस इवेंट में फाइनल बॉस और रोंडा राउज़ी का स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान द रॉक की द गेम और मैकमैहन से जुबानी जंग देखने को मिली थी। इसके बाद स्टैफनी ने गुस्सा होकर रॉक को थप्पड़ जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

1- रोमन रेंस WWE में कुछ मौकों पर स्टैफनी मैकमैहन के गुस्से का शिकार हो चुके हैं

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के भी WWE में ऑन-स्क्रीन स्टैफनी मैकमैहन के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। जब सालों पहले रोमन को टॉप बेबीफेस के रूप स्थापित करने की कोशिश की जा रही थी तो उस वक्त उनका अथॉरिटी के साथ फिउड देखने को मिला था। उस दौरान रेंस के रिंग में स्टैफनी मैकमैहन के साथ कुछ सैगमेंट भी देखने को मिले थे।

बता दें, स्टैफनी ने 14 दिसंबर 2015 को Raw में ट्रिपल एच पर हमला करने के लिए रोमन रेंस पर गुस्सा उतारा था। यही नहीं, उन्होंने रोमन को कई थप्पड़ मारकर उनका गाल लाल कर दिया था। स्टैफनी मैकमैहन ने 21 मार्च 2016 को Raw में भी रेंस को थप्पड़ जड़ना चाहा था। हालांकि, इस बार एकमात्र ट्राइबल चीफ ने उनका हाथ पकड़ते हुए थप्पड़ लगाने नहीं दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications