3 चैंपियनशिप मैच जो WWE Backlash 2025 में SmackDown की तरफ से जुड़ सकते हैं

Jacob Fatu, Nia Jax, Tiffany Stratton, LA Knight, WWE
टिफनी स्ट्रैटन पर हमला करती नाया जैक्स और एलए नाइट की हालत बिगाड़ते जेकब फाटू (Photos: WWE.com)

SmackDown Matches WWE Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) में अब तक तीन मैचों की घोषणा हो चुकी है। इनमें जॉन सीना (John Cena) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं गुंथर और पैट मैकेफी आमने सामने होंगे, जबकि बैकी लिंच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया से उनका टाइटल जीतने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चैंपियनशिप मैच के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Backlash 2025 में SmackDown की तरफ से जुड़ सकते हैं।

Ad

#3 जेकब फाटू अपनी WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को Backlash 2025 में डिफेंड कर सकते हैं

Ad

जेकब फाटू WrestleMania 41 में एलए नाइट को हराकर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे। जब पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट और ड्रू मैकइंटायर एक नंबर वन कंटेंडर मैच का हिस्सा थे तो उस दौरान पहले सोलो सिकोआ और फिर डेमियन प्रीस्ट ने दखल दिया था। सोलो का हमला रेफरी मिस कर गए, लेकिन प्रीस्ट का एक्शन ऐसा था, जिसके चलते नो कॉन्टेस्ट से मैच खत्म हुआ। बाद में जेकब फाटू भी शामिल हो गए और उन्होंने तबाही मचाई। अब ऐसे में यह संभव है कि जेकब अपने टाइटल को Backlash 2025 में एक फैटल फोर वे मैच में डिफेंड करें।

#2 नाया जैक्स द्वारा टिफनी स्ट्रैटन से WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतने का प्रयास Backlash 2025 में किया जा सकता है

Ad

नाया जैक्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी की थी। उन्होंने जेड कार्गिल वाले मुकाबले में जीत के बाद टिफनी पर हमला किया था। टिफनी ने WrestleMania 41 में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ रिटेन किया था। अब यह संभव है कि नाया 3 जनवरी 2025 को स्ट्रैटन के हाथों Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन के चलते टाइटल हारने वाले पल को भूली ना हों, और अपना बदला तथा रीमैच चाहती हों।

#1 ज़ेलीना वेगा अपनी WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को Backlash 2025 में डिफेंड कर सकती हैं

ज़ेलीना वेगा पिछले हफ्ते SmackDown में चेल्सी ग्रीन को हराकर नई WWE विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनी थीं। अब उनके पास मौका है कि वह यह साबित करें कि उन्हें यह जीत किसी गलती से नहीं मिली है। अब खुद वेगा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने टाइटल को सबसे पहले डकोटा काई के खिलाफ डिफेंड करना चाहती हैं। ऐसे में चूंकि Backlash 2025 में महज एक सप्ताह का समय है और डकोटा हाल फिलहाल में नजर नहीं आई हैं, तो वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में आकर वेगा से मुकाबला कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications