अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव में केविन ओवंस का मैच शिंस्के नाकामुरा के साथ, बॉबी रूड का मैच डॉल्फ जिगलर के साथ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में होगा। इन दोनों मैचों में जो भी सुपरस्टार जीतेगा, वो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन के साथ जुडेंगे।
इसके अलावा इस हफ्ते एजे स्टाइल्स के हाथों समीर के हारने के बाद जिंदर महल काफी नाराज हो गए थे, जिसके बाद डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के लिए एजे स्टाइल्स का मैच सिंह ब्रदर्स के दूसरे मेंबर सुनील के साथ रख दिया।
स्मैकडाउन और रॉ के बीच सर्वाइवर सीरीज में मैच देखने को मिलने वाला है। शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन लाइव रोस्टर को लीड करते हुए रॉ पर कब्जा किया और सर्वाइवर सीरीज से पहले अपनी टीम का दबदबा बनाया।
शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते सैमी जेन और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच का एलान किया था, जहां ऑर्टन ने जेन को RKO देकर जीत दर्ज करते हुए वो टीम स्मैकडाउन के पहले मेंबर बने।
सैमी जेन के बाद उनके अच्छे दोस्च केविन ओवंस को भी टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने का मौका मिला और अगले हफ्ते उनका सामना शिंस्के नाकामुरा के साथ होगा।
It's ALL coming together! @FightOwensFight says he will face @ShinsukeN next week for a chance to join #SDLive's #SurvivorSeries team! pic.twitter.com/uHsES2UP3p
— WWE (@WWE) October 25, 2017