WWE ने हाल ही में समरस्लैम के लिए रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच का एलान किया है। समरस्लैम के लिए WWE और 3 बड़े मैचों के बारे में सोच रही है। केजसाइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक WWE समरस्लैम को काफी बड़ा बनाने की तैयारी में लगी हुई है। वाइपर और बीस्ट के मैच के अलावा, सोशल मीडिया पर 3 और बड़े मैचों के बारे में चर्चा चल रही है। इस बार के समरस्लैम में 2 रीमैच या मनी इन द बैंक वाले ही मैच हो सकते हैं। अगर डीन एम्ब्रोज अपना टाइटल बैटलग्राउंड में नहीं बचा पाए तो सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का आमना सामना समरस्लैम में हो सकता है। इसके अलावा जॉन सीना का सामना एजे स्टाइल्स के साथ हो सकता है। अफवाहेंं की मानें तो ये एक गिमिक मैच हो सकता है, जिसमें शर्त जुड़ी होगी। इन दोनों मैच के अलावा साशा बैंक्स का चैंपियनशिप का सूखा समरस्लैम में खत्म हो सकता है। समरस्लैम पीपीवी में इन दोनों स्टार्स का आमना सामना होने की उम्मीद है। अगर साशा बैंक्स इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो उनके फैंस के लिए सबसे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। ज्यादा मौकों पर समरस्लैम में कई हटकर देखने को मिलता है। उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार भी ऐसा ही कुछ हो। क्या पता हमें रोमन रेंस का हील टर्न देखने को मिल जाए या फिर एजे स्टाइल्स जॉन सीना के खिलाफ जीत जाएं।