Indian stadiums that can host WWE PLEs: रेसलिंग का भारत में जबरदस्त क्रेज है और WWE को देखने वालों की संख्या भी यहां काफी अधिक है। कंपनी अक्सर अपने हर प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस अटेंडेंस का जिक्र करती है और उसको अबत क किसी भी इवेंट का सबसे बड़ा काउंट बताती है। इससे उलट भारत के पास ऐसे कई स्टेडियम हैं. जहां पर WWE रेसलर्स को जबरदस्त खाने के अनुभव के साथ ही बेहतरीन ऑडियंस और एक ऐसा फैन अटेंडेंस देखने को मिलेगा, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं भारत के वह तीन स्टेडियम जहां WWE के किसी भी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को आसानी से होस्ट किया जा सकता है।
#3 WWE प्रीमियम लाइव इवेंट इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कर सकती है
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में बना इकाना स्टेडियम एक ओपन स्टेडियम है, जिसमें अगर WWE चाहे तो अपने किसी भी ऐसे इवेंट को होस्ट कर सकती है। इसमें 50,100 लोगों के आने की संभावना है। यह स्टेडियम क्रिकेट के कई मैचों को होस्ट कर चुका है लेकिन अगर WWE चाहे तो इसमें Superstar Spectacle 2023 की तरह Survivor Series WarGames, और यहां तक की Royal Rumble भी होस्ट कर सकती है।
यह दोनों ही कंपनी के लिए बड़े इवेंट हैं, लेकिन अगर WWE चाहे तो वहां SummerSlam, Money in the Bank और कई अन्य इवेंट तथा मैच हो सकते हैं। शो से पहले रेसलर्स लखनऊ के कबाब का जायका भी चख सकते हैं और वहां के कपड़ों का भी मजा ले सकते हैं।
#2 कोलकाता में मौजूद ईडन गार्डन 68,000 WWE फैंस को एंटरटेन कर सकता है
कोलकाता में सिर्फ फुटबॉल ही नहीं WWE की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी यहीं से ताल्लुक रखते हैं और इस ग्राउंड को मक्का ऑफ क्रिकेट भी कहा जाता है। इस ग्राउंड में जब WWE रेसलर्स एक्शन करेंगे, तो उस समय फैंस का उत्साह इतना जबरदस्त होगा कि सभी परफॉर्मर्स यह भूल जाएंगे कि वह किसी और देश में परफॉर्म कर रहे हैं।
Superstar Spectacle 2021 की तर्ज पर कोई भी इवेंट यहां हो सकता है। मिष्टी दोही और माछर भात के स्वाद के बाद WWE रेसलर्स 68,000 की कैपेसिटी वाले ईडन गार्डन में जब एक्शन करेंगे, तो उन्हें जो प्यार मिलेगा, उसको वह कभी भुला नहीं पाएंगे।
#1 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में WWE दुनिया के सबसे बड़े कैपेसिटी वाले WrestleMania को आयोजित कर सकती है
WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा फैंस WrestleMania 32 में आए थे। 101,763 फैंस के साथ यह कंपनी का रिकॉर्ड है लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो 1,32,000 फैंस की कैपेसिटी के साथ गुजरात में नरेंद्र मोदी स्टेडियम किसी भी WrestleMania को होस्ट करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है।
क्रिकेट के मैदान के कई धुरंधर यहां अपना जलवा दिखा चुके हैं। अब अगर WWE यह चाहती है कि उसके पास भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड हो और वह पल हो जहां उसके WrestleMania इतिहास में सबसे ज्यादा फैंस की अटेंडेंस हो तो वह भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम में अपना प्रीमियम लाइव इवेंट आयोजित कर सकती है।