3 बड़े कारण जिससे रोमन रेंस इस हफ्ते होेने वाली Raw में नजर नहीं आएंगे
पिछले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ तय किया गया था,लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से रोमन रेंस की आंख के पास चोट भी लग गई। उसके बाद खबरें यह आ रही है कि रॉ के एपिसोड में कल रोमन रेंस हिस्सा नहीं होंगे।
रोमन रेंस का रॉ में नजर नहीं आने का कारण यह नहीं है कि वह ड्रू मैकइंटायर के हमले के बाद गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं, क्योंकि पिछले रॉ अपने ऊपर हुए हमले के बाद रोमन रेंस बिना किसी रैफरी की सहायता के बैकस्टेज गये थे। रोमन रेंस के अगामी रॉ में नजर नहीं आने का कोई और कारण हो सकता है। तो आइए जानते है कि उन तीन कारणों के बारे में।
#3 WWE द्वारा उन्हें रॉ के लिए एडवर्टाइज नहीं करना
राॅ का एपिसोड ऑल स्टेट एरिना, शिकागो में होने वाला है। यहॉ होने वाले रॉ के एपिसोड के लिए उस शहर में कुछ WWE रैसलर को एडवर्टाइज किया जा रहा है। WWE ऐसा इसलिए करती है ताकि उस शहर में मौजूद लोग अपने पसंदीदा रैसलर को देखने आ सके, लेकिन इन रैसलर्स की सूची में रोमन रेंस का नाम शामिल नहीं है। जिससे यह बात तय हो जाती है कि रोमन रेंस अगले मंडे नाइट रॉ का हिस्सा नहीं होंगे।
यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं हो सकती, क्योंकि पिछले समय में कई बार WWE ने किसी रैसलर को लाइव इवेंट के दौरान एडवर्टाइज करने के बावजूद उन्हें उस इवेंट में नहीं दिखाया हैं। इसका मतलब यह है कि WWE अपने प्लान में कभी भी बदलाव कर सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं