रॉ जनलर मैनेजर कर्ट एंगल ने मंडे नाइट रॉ में बड़े मैचों का एलान किया है। कर्ट ने घोषणा की है कि आने वाली सर्वाइवर सीरीज में रॉ के सभी चैंपियन स्मैकडाउन के चैंपियन से मैच लड़ेंगे। जिसका मतलब साफ है कि सर्वाइवर सीरीज में तीन चैंपियन Vs चैंपियन मैच देखने को मिलेंगे। 19 नवंबर 2017 को हुसटन , टैक्सस के टॉयटा सेंटर में सर्वाइवर सीरीज होने वाली है। -रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्ला ब्लिस vs स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज vs यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन -रॉ टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिंस-डीन एम्ब्रोज vs स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार एलेक्सा ब्लिस का सामना नटालिया से होगा, टैग टीम चैंपियनशिप मैच तय किए है, साथ ही यूएस चैंपियन की भिड़ंत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से होगी। वहीं इस पीपीवी में फैंस को चैंपियन जिंदर महल का मैच यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ देखने को मिलेगा। सर्वाइवर सीरीज में सभी चैंपियन एक -दूसरे ब्रांड के चैंपियन का सामना करने वाले है, सिर्फ एंजो का मैच ऐसा नहीं होगा क्योंकि उनके खिलाफ कोई दूसरी चैंपियनशिप नहीं है। इतना ही नहीं एंगल ने सर्वाइवर सीरीज के लिए दो और मैचों का एलान किया जिसमें एक टीम मैन्स और दूसरी टीम विमेंस की तैयार की जाएगी। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इन टीमों में किन किन सुपरस्टार्स को शामिल किया जाने वाला है। इस बार की सर्वाइवर सीरीज में 6 रॉ Vs स्मैकडाउन मैच होने है। जबकि पिछली बार भी रॉ टीम बनाम ब्लू टीम का मैच फैंस को देखने को मिला था।