इस बार मंडे नाइट रॉ का एपिसोड काफी शानदार होगा। रॉ से पहले तीन बड़े मैचों का खुलासा हो गया हैं। तीन बड़े मैच इस शो के लिए शीडूयूल किए गए हैं। जिसमें शील्ड का मुकाबला द बार और समोआ जो के साथ होगा। इस हफ्ते की रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस के बीच काफी झड़प हुई। समोआ जो ने रोमन को चुनौती दी और उनके मैच में कोकिना क्लच लगाया। लेकिन जेसन जॉर्डन को हराकर रोमन ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इस हफ्ते मेन इवेंट शो में सिजेरो और शेमस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। समोआ जो ने इस मैच में आकर खलल डाल दिया। जिस कारण सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को हार का सामना करना पड़ा।
WWE ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर और ब्रॉन स्ट्रोमैन VS केन के मैच का एलान पहले ही कर दिया था। लेकिन अब WWE ने कुछ और बड़े मैचों का एलान भी कर दिया हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन VS केन रोमन रेंस VS सिजेरो डीन एंब्रोज VS समोआ जो सैथ रॉलिंस VS शेमस रिच स्वान VS ड्र्यू गुलक डीन एंब्रोज और समोआ जो का सामना पहली बार होगा। और वहीं रोमन और रॉलिंस अब सिजेरो और शेमस के साथ भिड़ेंगे। इसके अलावा मैट हार्डी का मुकाबला ब्रे वायट के साथ होगा। अगले हफ्ते जब रॉ होगी तब NFL गेम का मैच भी हैं। जिसकी वजह से WWE ने कुछ शानदार मैचों का आयोजन करने का निर्णय लिया हैं।