Brother Betrayed Brother: WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई फैमिली फिउड देखने को मिल चुके हैं। मौजूदा समय में ब्लडलाइन की कहानी में भी असल जिंदगी के फैमिली मेंबर्स के बीच राइवलरी देखने को मिल रही है। देखा जाए तो इस कंपनी में कई भाइयों की जोड़ी भी परफॉर्म करती हुई दिखाई दे चुकी है। WWE में कुछ ऐसे भी मौके देखने को मिले जब भाई अपने स्वार्थ के लिए भाई के खिलाफ हो गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE में भाई ने भाई को धोखा देते हुए सभी को हैरान कर दिया।
3- WWE में Royal Rumble 1994 में देखने को मिला था बड़ा धोखा
ओवन हार्ट WWE में अपने बड़े भाई ब्रेट हार्ट की छत्र-छाया में रहकर परेशान हो गए थे। इसके बाद इन दोनों भाइयों के बीच टेंशन बढ़ने लगी थी। इसकी शुरूआत Survivor Series 1993 में हुई थी जहां ब्रेट हार्ट के कारण ओवन हार्ट को ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनिशेन टैग टीम मैच में एलिमिनेट होना पड़ा था।
ओवन का आखिरकार Royal Rumble 1994 में हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सब्र टूट पड़ा और उन्होंने इस मुकाबले के बाद अपने भाई पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसके बाद WWE में ओवन हार्ट और ब्रेट हार्ट के बीच फिउड की शुरूआत हो गई थी। ओवन WrestleMania X में हुए मैच में ब्रेट को हराने में कामयाब रहे थे। इसके बाद ब्रेट हार्ट ने SummerSlam में अपने भाई को हराते हुए बदला लिया था।
2- WWE में मैट हार्डी भी दे चुके हैं अपने भाई जैफ हार्डी को धोखा
जैफ हार्डी ने Royal Rumble 2009 में सिंगल्स मैच में ऐज का सामना किया था। यह नो DQ मैच था और मुकाबले में WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। जैफ यह मुकाबला जीतकर नए WWE चैंपियन बनने के करीब थे और मैच के अंतिम पलों में उनके भाई मैट हार्डी रिंग में आ गए।
मैट ने ऐसा दिखाया कि वो ऐज पर हमला करने में जैफ हार्डी की मदद करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने जैफ पर स्टील चेयर से जोरदार हमला करके उन्हें धोखा दे दिया था। इसका फायदा उठाकर ऐज ने जैफ हार्डी को पिन करते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी।
1- SummerSlam 2023 में भाई के कारण अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से चूके थे जे उसो
जे उसो को SummerSlam 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। जे ने इस मुकाबले में रोमन को काफी टक्कर दी थी और ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत सकते हैं। हालांकि, जब मेन इवेंट जे, रोमन को पिन कर रहे थे तो उसी वक्त जिमी उसो ने आकर अपने भाई को रिंग के बाहर खींच लिया।
यही नहीं, उन्होंने जे उसो को सुपरकिक भी लगा दी। इसके बाद रोमन रेंस ने आसानी से यह मैच जीत लिया था। इसके जरिए जे की WWE में अपने भाई जिमी के साथ दुश्मनी की शुरूआत हो गई थी। हालांकि, मौजूदा समय में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से फाइट करने के लिए ये तीनों एक बार फिर साथ आ चुके हैं।