3 कारण क्यों बॉबी लैश्ले संभावित तौर पर WWE को अलविदा कह रहे हैं

WWE
पढ़िए क्यों WWE को बहुत जल्द बॉबी लैश्ले झटका दे सकते हैं? (Photo: WWE.com)

Reasons Why Bobby Lashley Reportedly Leaving: WWE बहुत जल्द अपने टॉप सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को खोने वाला है। Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो जाएगा और उसके बाद वो संभवत: कंपनी छोड़ देंगे। इस खबर को सुनने के बाद जरूर फैंस को भी झटका लगा होगा।

Ad

रिपोर्ट के मुताबिक लैश्ले को WWE ने इंटरनल रोस्टर से हटा दिया है। मई में इंजरी के कारण बॉबी एक्शन से बाहर हो गए थे। इस आर्टिकल में हम उन तीन संभावित कारणों पर चर्चा करेंगे कि क्यों बॉबी लैश्ले WWE को अलविदा कह रहे हैं।

#3 पिछले कुछ समय से WWE द्वारा बॉबी लैश्ले की अच्छी बुकिंग नहीं की गई है

Ad

साल 2018 में जब लैश्ले ने WWE में वापसी की तब सभी चौंक गए थे। इसके तुरंत बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिल गया था। वो बहुत जल्द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन गए थे। कोविड के दौरान लैश्ले ने कंपनी में बहुत नाम कमाया। वो WWE चैंपियन भी बने। ट्रिपल एच के एरा में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है।

लैश्ले की बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। WrestleMania 39 का वो हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्हें बिना मतलब के द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ डाल दिया गया। ऐसा लग रहा है कि बॉबी अब अपनी खराब बुकिंग से परेशान हो गए हैं और इस वजह से वो अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

#2 WWE से बाहर बॉबी लैश्ले नए अवसर की तलाश कर सकते हैं

Ad

वैसे देखा जाए तो बॉबी लैश्ले के पास WWE में अब करने को ज्यादा कुछ नहीं है। वो दो बार WWE चैंपियन, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और तीन बार यूएस चैंपियन रह चुके हैं। फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जा सकता है।

48 साल की उम्र में लैश्ले अब अपने रेसलिंग करियर के अंत में हैं। बहुत जल्द वो रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। हो सकता है कि इससे पहले वो नए अवसरों की तलाश में हों। वो आगे बढ़ने के लिए AEW में कदम रख सकते हैं।

#1 बॉबी लैश्ले को अहसास हो गया है कि वो WWE में अब चैंपियन नहीं बन सकते

Ad

ट्रिपल एच के एरा में कंपनी अब अलग डायरेक्शन में बढ़ रही है। यंग स्टार्स को ज्यादा आगे बढ़ाया जा रहा है। द गेम अब फ्यूचर की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस लिहाज से अब बॉबी लैश्ले को शायद ही कभी बड़ा पुश दिया जाएगा। उनका वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में आना भी बड़ा मुश्किल है।

लैश्ले की मौजूदा बुकिंग को देखकर ये पक्का है कि वो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। ये बात शायद बॉबी को भी अब पता चल गई होगी। उन्हें अहसास हो गया है कि वो मेन इवेंट सीन में कभी नहीं आ पाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications