Reasons Bronson Reed Remain Bloodline Member: सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को WWE Survivor Series में होने वाले WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर मिल चुका है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) हैं। बता दें, सोलो की तरह ब्रॉन्सन भी समोअन वंश से ताल्लुक रखते हैं। यह चीज रीड के नए ब्लडलाइन में शामिल होने के पीछे बड़ी वजह है। अगर पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन आने वाले समय में भी हील फैक्शन का हिस्सा बने रहते हैं तो इससे उन्हें जबरदस्त फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉन्सन रीड को WWE Survivor Series के बाद भी नए ब्लडलाइन का हिस्सा बनाए रखना चाहिए।
3- ब्रॉन्सन रीड के WWE में नए ब्लडलाइन का हिस्सा रहते हुए टॉप स्टार बनने का बेहतर मौका होगा
ब्रॉन्सन रीड को Raw में महीनों से मॉन्स्टर के रूप में बुक किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित भी किया। हालांकि, ब्रॉन्सन को रेड ब्रांड में अभी तक मेन इवेंट स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने का मौका नहीं दिया गया है और उन्हें फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने की कोई संभावना नहीं है।
देखा जाए तो ब्लडलाइन की कहानी मौजूदा समय में WWE की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन है। अगर ब्रॉन्सन रीड Survivor Series के बाद भी नए ब्लडलाइन का हिस्सा बने रहते हैं तो वो लगातार लाइमलाइट में बने रहेंगे। यही नहीं, ब्लडलाइन मेंबर के रूप में ब्रॉन्सन को कई बड़े मैच लड़ने का मौका मिल सकता है और उनके टॉप स्टार बनने की संभावना बढ़ जाएगी।
2- ब्रॉन्सन रीड के आने से नई ब्लडलाइन WWE में पहले से ज्यादा डॉमिनेंट लग रही है
सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स के साथ मिलकर ताकतवर फैक्शन तैयार किया है। वहीं, ब्रॉन्सन रीड के आने से सोलो की नई ब्लडलाइन पहले से ज्यादा डॉमिनेंट लग रही है। ब्रॉन्सन ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस का बुरा हाल करके सिकोआ के उन्हें अपनी टीम का 5वां मेंबर बनाने की बात सही साबित की।
यही नहीं, रीड नई ब्लडलाइन में बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं। इस वजह से Survivor Series के बाद ब्रॉन्सन रीड को नए ब्लडलाइन से बाहर करना सही नहीं रहेगा। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE ब्रॉन्सन को Survivor Series के बाद भी नए ब्लडलाइन का हिस्सा बनाए रखने को लेकर क्या फैसला लेती है।
1- ब्रॉन्सन रीड के WWE Raw में लौटने की स्थिति में उनका रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच शायद देखने को नहीं मिल पाएगा
जैसा कि हमने बताया कि ब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद से ही फैंस के मन में ब्रॉन्सन और रोमन के बीच सिंगल्स मैच देखने की दिलचस्पी बढ़ चुकी हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि रीड और रेंस के बीच सिंगल्स मैच कब हो पाएगा। हालांकि, इन दोनों के बीच WarGames मुकाबले में जरूर फाइट देखने को मिलने वाली है।
अगर ब्रॉन्सन रीड Survivor Series के बाद नए ब्लडलाइन को छोड़कर Raw लौट जाते हैं तो उनका रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच होने की संभावना काफी कम हो जाएगी। हालांकि, WWE को इतने बड़े मुकाबले को कराने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। यही कारण है कि कंपनी को Survivor Series के बाद भी ब्रॉन्सन को नए ब्लडलाइन का हिस्सा बनाए रखकर उनका रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच बिल्ड करना चाहिए।