Reasons Cody Rhodes Should Return Before Royal Rumble: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय एक्शन से दूर हैं। Saturday Night's Main Event में रोड्स ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रखा था। हालांकि, मैच के बाद केविन ने कोडी पर खतरनाक हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया। इसी वजह से अमेरिकन नाईटमेयर अभी एक्शन से दूर हैं।
उनकी वापसी की तारीख का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। Royal Rumble 2025 कंपनी का अगला बड़ा इवेंट है। कुछ कारणों से लगता है कि इसके पहले अमेरिकन नाईटमेयर को वापसी करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को WWE Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले अपनी वापसी करनी चाहिए।
3- WWE स्टार केविन ओवेंस के साथ मैच सेटअप करने के लिए कोडी रोड्स को वापस आना चाहिए
Royal Rumble कंपनी के सबसे बड़े शोज़ में से एक है और इसमें टॉप चैंपियन को जरूर होना चाहिए। बड़े इवेंट में कोडी रोड्स को चैंपियनशिप डिफेंड करनी चाहिए और इसके लिए उन्हें वापसी करनी होगी। Royal Rumble 2025 से दो-तीन हफ्ते पहले कोडी की वापसी हो सकती है। वो आकर केविन पर हमला कर सकते हैं। दोनों के बीच ब्रॉल हो सकता है।
बाद में निक एल्डिस यह चीज देखते हुए केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच Royal Rumble 2025 इवेंट के लिए मैच सेटअप कर सकते हैं। अमेरिकन नाईटमेयर की थोड़े पहले समय पहले वापसी होने से स्टोरी को भी बिल्ड करने में आसानी होगी और मैच के लिए हाइप बनाई जा सकेगी। मैच सेटअप करने और स्टोरी को बिल्ड करने के लिए कोडी को इवेंट से पहले ही वापस आना चाहिए।
2- ज्यादा देरी करने से WWE फैंस का स्टोरीलाइन को लेकर इंटरेस्ट खत्म हो जाएगा
Royal Rumble का आयोजन 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। साफ तौर पर अभी इवेंट में बहुत ज्यादा समय बचा हुआ है। अगर कोडी रोड्स की वापसी Royal Rumble इवेंट में या उसके बाद होती है, तो इससे स्टोरी पर फर्क पड़ सकता है। अभी केविन ओवेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा चर्चा एक विषय बनी हुई है। कोडी चोटिल होने के एंगल के चलते बाहर हैं।
इसी वजह से केविन ओवेंस ही आने वाले समय में कहानी को आगे बढ़ाने वाले हैं। हालांकि, कोडी इसका सबसे अहम हिस्सा हैं और अगर वो ही लंबे समय तक दूर रहेंगे, तो फैंस की रुचि इस फ्यूड से खत्म हो जाएगी। WWE जरूर ऐसा नहीं चाहेगा और इसी वजह से Royal Rumble से कुछ हफ्ते पहले ही कोडी रोड्स की वापसी होनी चाहिए। उन्हें आकर केविन के साथ अपनी कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए और मोमेंटम बनाए रखना चाहिए।
1- कोडी रोड्स को केविन ओवेंस के साथ स्टोरी खत्म करके WWE Royal Rumble विजेता पर फोकस करना होगा
Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले कोडी रोड्स की वापसी बहुत जरुरी है। बड़ा कारण यह है कि मेंस Royal Rumble मैच होने वाला है। इसे जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलेगा। कोडी रोड्स के पास एक चैंपियनशिप है। ऐसे में काफी चांस हैं कि उन्हें ही किसी स्टार द्वारा चैलेंज मिल जाए।
कोडी रोड्स नहीं चाहेंगे कि केविन ओवेंस के साथ उनकी स्टोरी Royal Rumble के बाद भी चले। इससे उन्हें दो अलग-अलग स्टार्स पर फोकस करना होगा। यह चीज कोडी को ही नुकसान कर सकती है। इसी वजह से कोडी को Royal Rumble 2025 से पहले वापसी करनी चाहिए। उन्हें केविन ओवेंस के साथ अपनी स्टोरी को खत्म करना चाहिए। इसके बाद वो रंबल विजेता पर सही तरह से फोकस कर पाएंगे।