3 कारण क्यों Damian Priest WWE में Gunther को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं 

WWE, Gunther, Damian Priest, Brock Lesnar,
क्या WWE में ब्रॉक लैसनर के कारण वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हारेंगे गुंथर? (Photo: WWE.com)

Reasons Damian Priest Can Defeat Gunther: WWE Raw में इस हफ्ते गुंथर (Gunther) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच का आयोजन किया गया था। डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे। अब उन्हें रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह धमाकेदार मुकाबला साबित हो सकता है और मैच में टाइटल चेंज की संभावना भी होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेमियन प्रीस्ट WWE में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।

Ad

3- डेमियन प्रीस्ट ने WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया था

Ad

डेमियन प्रीस्ट WrestleMania 40 में ड्रू मैकइंटायर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। फैंस को डेमियन के वर्ल्ड चैंपियनशिप रन से ज्यादा उम्मीद नहीं थी। हालांकि, प्रीस्ट ने चैंपियन के रूप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया था।

यही नहीं, कई फैंस को डेमियन प्रीस्ट का SummerSlam में गुंथर के हाथों वर्ल्ड टाइटल हारना पसंद नहीं आया था। देखा जाए तो गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में लगभग 100 दिन पूरे कर लिए हैं। संभव है कि WWE डेमियन के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें रिंग जनरल से टाइटल जीतने के लिए बुक कर सकती है।

2- डेमियन प्रीस्ट WWE में गुंथर के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं

Ad

गुंथर की तरह ही डेमियन प्रीस्ट भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। रिंग जनरल SummerSlam में डेमियन को फिन बैलर से मिले धोखे की वजह से हरा पाए थे। देखा जाए तो प्रीस्ट का जजमेंट डे के साथ फिउड अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।

संभव है कि डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री की वजह से जजमेंट डे के साथ उनकी कहानी का अंत किया जा सकता है। इस स्थिति में डेमियन को रोकने के लिए जजमेंट डे नहीं होगी। इसके बाद प्रीस्ट WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गुंथर को कांटे की टक्कर देने के बाद उन्हें अंत में हराते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं।

1- WWE में ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं गुंथर की हार का कारण

Ad

WWE में इस साल ब्रॉक लैसनर की वापसी की संभावना काफी कम हो चुकी है। अटकलें हैं कि लैसनर अगले साल Royal Rumble मैच के जरिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि, WWE को 2024 में अपने 4 सबसे बड़े इवेंट में से एक Survivor Series का आयोजन कराना अभी बाकी है।

जैसा कि हमने बताया कि डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच Survivor Series में हो सकता है। संभव है कि ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में वापसी करके रिंग जनरल के टाइटल हारने का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति में WWE में आखिरकार ब्रॉक vs गुंथर के ड्रीम राइवलरी की शुरूआत हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications