Reasons Roman Reigns Shouldn't Trust The Rock: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ को हराकर उला फाला आखिरकार हासिल कर ली। द रॉक (The Rock) भी Raw के इस स्पेशल एपिसोड में मौजूद थे। यही नहीं, रॉक ने ही रोमन को उला फाला पहनाई थी। इस चीज के जरिए फाइनल बॉस ने रेंस के तरफ होने की बात कंफर्म की। हालांकि, यह द ग्रेट वन की चाल भी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE में द रॉक पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
3- द रॉक ने WWE Bad Blood में वापसी के बाद रोमन रेंस को इशारे से धमकी दी थी
कोडी रोड्स-रोमन रेंस ने Bad Blood में रिटर्निंग सुपरस्टार जिमी उसो की मदद से सोलो सिकोआ-जेकब फाटू को टैग टीम मैच में हराया था। इस मुकाबले के बाद जब रोमन, जिमी और कोडी रिंग में मौजूद थे तो द रॉक की वापसी देखने को मिली थी। इसके बाद रॉक ने इशारे से रेंस, उसो और रोड्स को धमकी दी थी।
यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को WWE में द रॉक का बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि रॉक, रोमन रेंस को धोखा देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। अगर रोमन सावधान नहीं रहते हैं तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
2- द रॉक ने WWE में ब्लडलाइन को तोड़ने के लिए सोलो सिकोआ के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया
सोलो सिकोआ ने WrestleMania XL के बाद ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए जिमी उसो और पॉल हेमन को फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखाया था। सोलो पिछले कई महीनों से नए ब्लडलाइन के साथ मिलकर रोमन रेंस-द उसोज़ और सैमी ज़ेन की हालत भी खराब करते हुए आ रहे हैं।
द रॉक ने इस चीज को लेकर सोलो सिकोआ के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। वहीं, सोलो ने Bad Blood में रॉक की वापसी के बाद इसे प्लान का हिस्सा बताया था। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि फाइनल बॉस WWE में रोमन रेंस की तरफ होने का केवल दिखावा कर रहे हो।
1- WWE में द रॉक ने अचानक बेबीफेस टर्न लेकर संदेह पैदा कर दिया है
रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद कुछ ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी जिससे उन्हें बेबीफेस के रूप में रिटर्न करना पड़ा था। द रॉक के साथ ऐसी कोई चीज नहीं थी और सभी उनके Raw के Netflix प्रीमियर पर हील के रूप में वापसी करने की अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, रॉक ने वापसी के बाद अचानक बेबीफेस टर्न ले लिया।
यही नहीं, वो रोमन रेंस को असली ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करने के साथ-साथ अपने कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स को गले लगाते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो द रॉक के अचानक बेबीफेस टर्न ने संदेह पैदा कर दिया है। इस बात की संभावना है कि रॉक अच्छे होने का दिखावा करके रोमन को अपनी जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हो। अगर ऐसा है तो यह रेंस के लिए खतरे की घंटी है।