3 कारण क्यों The Rock को WWE में अपनी वापसी के बाद दोबारा हील बनना चाहिए

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक को हील के रूप में वापसी करनी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक को हील के रूप में वापसी करनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Reasons The Rock Should Turn Heel on Return: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने 2024 की शुरुआत में बेबीफेस के तौर पर वापसी की लेकिन फिर कुछ समय बाद वो हील बन गए। उनका फाइनल बॉस गिमिक तगड़ा रहा और ब्रेक से पहले भी वो इसी कैरेक्टर में नज़र आए। हालांकि, Raw Netflix डेब्यू पर ग्रेट वन ने बतौर बेबीफेस वापसी की और प्रोमो कट किया। उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस के प्रति सम्मान दिखाया। कुछ कारणों से लगता है कि रॉक पर हील ही कैरेक्टर सूट करेगा। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक को WWE में अपनी वापसी के बाद दोबारा हील बनना चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज द रॉक को बेबीफेस गिमिक में फैंस ने पसंद नहीं किया

Ad

द रॉक इतने सालों से बेबीफेस के तौर पर ही अपनी अपीयरेंस दे रहे थे लेकिन WrestleMania XL के बिल्डअप में वो हील बन गए। उन्होंने फाइनल बॉस गिमिक की शुरुआत की और यह एकदम ही मनोरंजक रहा। रॉक काफी जल्दी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए और कई लोगों ने इसे ग्रेट वन का अभी तक का बेस्ट कैरेक्टर भी बताया। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे थे कि रॉक वापसी पर भी हील बने रहेंगे।

द रॉक ने सभी की उम्मीदों को खत्म कर दिया और बेबीफेस के तौर पर वापस आए। इसपर फैंस की प्रतिक्रिया काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुई। ज्यादातर फैंस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उनके दोबारा हील बनने की मांग की गई। रॉक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उन्होंने फैंस की मांग जरूर सुनी होगी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपनी वापसी पर हील बनना चाहिए।

2- WWE के टॉप बेबीफेस कोडी रोड्स से स्टोरी खत्म करने के लिए द रॉक को हील टर्न लेना चाहिए

Ad

कोडी रोड्स ने WWE में पिछले कुछ महीनों में शानदार काम किया है और वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। रोड्स ने साबित कर दिया है कि वो कंपनी को अपने कंधों पर संभाल सकते हैं और यह बात द रॉक ने भी मानी थी। हालांकि, रॉक WrestleMania XL के बाद Raw में कोडी के खिलाफ मैच की नींव रखकर गए थे।

द रॉक और कोडी रोड्स के बीच इसी वजह से फैंस मैच देखना चाहते हैं। द रॉक ने Raw Netflix डेब्यू पर बेबीफेस के तौर पर वापसी की और रोड्स भी टॉप फेस हैं। इसी वजह से दोनों के बीच शायद ही स्टोरी उतनी ज्यादा रोचक बन पाएगी, जितनी WrestleMania XL के बिल्डअप के समय पर थी। इसी वजह से द रॉक को कोडी के साथ स्टोरी दोबारा शुरू करनी है, तो फिर हील बनकर आना चाहिए।

1- WWE दिग्गज द रॉक को रोमन रेंस से मैच के लिए हील बनना चाहिए

Ad

रोमन रेंस ने लगभग चार साल तक हील के रूप में काम किया और वो बेहद सफल भी साबित हुए। इन सभी चीजों के बावजूद SummerSlam 2024 में वो बेबीफेस बनकर वापस आए। रोमन को अपने पहले बेबीफेस रन के दौरान फैंस उतना पसंद नहीं करते थे लेकिन अब चीजें एकदम अलग हैं। फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। रोमन का अब दोबारा हील बनना संभव नहीं लग रहा है।

रोमन को हमेशा से WWE बेबीफेस के तौर पर देखना चाहता था और इतने सालों बाद अब वो सफल हुए हैं। इसी वजह से अगर द रॉक, रोमन से लड़ने के लिए वापस आते हैं, तो उन्हें हील गिमिक में आना चाहिए। बेबीफेस रोमन vs बेबीफेस रॉक मैच उतना धमाल नहीं कर पाएगा, जितना फाइनल बॉस के हील टर्न से हो सकता है। रॉक और रोमन के बीच इसके बाद प्रोमो में धमाल हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications