Reasons Finn Balor Demon Character Should Return: साल 2022 में WWE दिग्गज ऐज (Edge) को जजमेंट डे से बाहर करते हुए उनकी जगह फिन बैलर (Finn Balor) को इस फैक्शन का हिस्सा बनाया गया था। फिन ने जजमेंट डे जॉइन करने के बाद WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ मैच के लिए अपने डीमन कैरेक्टर की वापसी कराई थी।
इस मैच के बाद बैलर दोबारा डीमन के रूप में नज़र नहीं आए। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस कैरेक्टर की वापसी कराने का समय आ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी होनी चाहिए।
3- WWE में फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए
फिन बैलर का डीमन कैरेक्टर WWE में काफी लंबे समय तक अनडिफिटेड हुआ करता था। हालांकि, फिन को डीमन के रूप में लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। डीमन को मेन रोस्टर में पहली हार Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मिली थी।
वहीं, उन्हें दूसरी हार WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ मिली थी। देखा जाए तो लगातार हार से इस सुपरनैचुरल कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि कंपनी को फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी करानी चाहिए और बैलर को खतरनाक दिखाकर उनके कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।
2- WWE में Wyatt Sick6 से फाइट करने के लिए कोई सुपरनैचुरल कैरेक्टर होना चाहिए
Wyatt Sick6 को डेब्यू के बाद से ही काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। इस फैक्शन ने मौजूदा समय में चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। देखा जाए तो Wyatt Sick6 से फाइट करने के लिए किसी सुपरनैचुरल कैरेक्टर का होना काफी जरूरी है।
फिन बैलर का अल्टर ईगो डीमन किंग इस खतरनाक फैक्शन को टक्कर देने की क्षमता रखता है। यही कारण है कि डीमन की वापसी कराते हुए उनका Wyatt Sick6 से फिउड कराना चाहिए। अगर यह फिउड शुरू होता है तो कुछ दिलचस्प मैच देखने को मिल सकते हैं।
1- WWE में फिन बैलर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने के लिए
फिन बैलर SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को डीमन के रूप में हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, फिन को शोल्डर इंजरी की वजह से एक दिन बाद Raw में ही चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। देखा जाए तो बैलर मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद से ही लगातार बेहतरीन काम करते हुए आए हैं।
हालांकि, उन्हें अभी तक दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है। अगर फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर की वापसी कराई जाती है तो कंपनी को उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बड़े दावेदार के रूप में बिल्ड करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। वैसे भी बैलर WWE की टॉप चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं और एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर को वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना भी काफी रोचक पल होगा।