WWE Srstars Mishandled By Triple H 2025: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) कंपनी के क्रिएटिव हेड हैं। उनके ही इशारे पर जे उसो (Jey Uso) ने इस साल का Royal Rumble मैच जीता और वह WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहे। वहीं कई ऐसे भी हैं जिनकी बुकिंग इस साल अच्छी नहीं रही है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा 2025 में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
#3 ओमोस को WWE में ट्रिपल एच द्वारा 2025 में सही तरीके से बुक नहीं किया गया है
ओमोस को पिछले साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में देखा गया था। WrestleMania XL से पहले हुए इस मैच के बाद वह टीवी से गायब हैं। उन्हें जापान भेजकर प्रो रेसलिंग NOAH के साथ काम करने का मौका दिया गया था। वहां पर उन्होंने जैक मॉरिस के साथ GHC टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके एक महीने के बाद वह यूनाइटेड स्टेट्स वापस आ गए थे। उस समय से लेकर अब तक उन्हें ट्रिपल एच द्वारा इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस साल भी उन्हें शोज ऑफ शोज से पहले वापस लाया जा सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
#2 सैंटोस इस्कोबार को WWE में 2025 के दौरान अब तक सिर्फ तीन मैच लड़ने का मौका मिला है
सैंटोस इस्कोबार को 2023 में बेहद अच्छा काम करने का मौका मिला। वह रे मिस्टीरियो के खिलाफ हील बन गए। अगर पिछले साल की बात करें तो चीजें इतनी अच्छी नहीं थी और इस साल तो हालत बेहद बुरी है। इस्कोबार ने 2025 में अब तक सिर्फ तीन ही मुकाबले किए हैं। वह एक जबरदस्त टैलेंट हैं, जिन्हें उतने मौके नहीं मिल रहे हैं। वह अपने साथियों एंजल और बेर्टो को पुश करने के प्रयास कर रहे हैं। अब देखना होगा कि साल के बाकी बचे समय में उनके साथ क्या होता है।
#1 बेली को किसी भी हाल में WWE WrestleMania 41 मिस नहीं करना चाहिए था
बेली के पास कमाल का हुनर है। वह किसी भी रोल को बखूबी निभाती हैं। उन्होंने पिछले साल Royal Rumble मैच जीता और वह बाद में WrestleMania XL में WWE विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। उनकी वजह से ही नाया जैक्स का SummerSlam 2024 में WWE विमेंस चैंपियन बनना अच्छा पल बन पाया था। अब उन्हें इस साल शोज ऑफ शोज में सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया, ताकि बैकी लिंच को वापस लाया जा सके, जो गलत चीज है।