Stars John Cena Can Face Royal Rumble 2025: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। वो पूरे 2025 में नज़र आने वाले हैं और वो इसी बीच कई बड़े स्टार्स से लड़ सकते हैं। जॉन ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वो रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आने वाले हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो रंबल मैच का हिस्सा होंगे। हालांकि, कुछ स्टार्स हैं, जिनका उनसे वन ऑन वन मैच भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे जॉन सीना का Royal Rumble 2025 इवेंट में मैच हो सकता है।
3- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर से जॉन सीना का मैच रोचक होगा
ब्रॉन ब्रेकर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उनका रन अच्छा रहा है। ब्रेकर बेहद ही डॉमिनेंट स्टार हैं और वो रिंग में बड़े-बड़े रेसलर्स को धराशाई करने का दम रखते हैं। जॉन सीना के साथ उनका मैच फैंस देखना चाहते हैं। ब्रॉन ब्रेकर ने खुद इस मैच की मांग रखी है और बताया कि वो आईसी टाइटल को सीना के खिलाफ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं। ब्रॉन और जॉन के बीच काफी समय पहले NXT के एक शो में तकरार भी देखने को मिली थी।
WWE ने वहां से ही उनके मैच की नींव रख दी थी। जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत में ही ब्रॉन ब्रेकर वहां आ सकते हैं और वो दिग्गज को लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ब्रॉन उस टाइटल को दांव पर लगा सकते हैं, जो जॉन ने कभी भी अपने ऐतिहासिक करियर में नहीं जीता है। अगर ऐसा प्रस्ताव दिग्गज के सामने आता है, तो जरूर ही लड़ने से इंकार नहीं करेंगे। यह एक मनी मैच है और इसी वजह से इसे Royal Rumble 2025 जैसे बड़े इवेंट में ही जगह मिलनी चाहिए।
2- लोगन पॉल और WWE दिग्गज जॉन सीना का मैच कमाल का हो सकता है
लोगन पॉल और जॉन सीना दोनों ही सिर्फ WWE ही नहीं, बल्कि उसके बाहर भी बेहद लोकप्रिय हैं। इसी वजह से दोनों के बीच मैच WWE के लिए फायदे का सौदा होगा। लोगन पॉल ने पहले जॉन सीना से लड़ने की इच्छा जताई है। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच प्लान किया जा रहा है। यह Royal Rumble 2025 इवेंट में देखने को मिल सकता है।
लोगन पॉल Raw ब्रांड का हिस्सा बन गए हैं और जॉन सीना इस शो के द्वारा ही संभावित तौर पर अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत करेंगे। इसी वजह से दोनों के बीच यहां से दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है और Royal Rumble 2025 में वो आमने-सामने आ सकते हैं। यह मैच कंपनी को पैसों और स्पॉन्सरशिप के मामले में तगड़ा फायदा करा सकता है।
1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से हो सकती है भिड़ंत
जॉन सीना ने अपने करियर के मुख्य समय में ज्यादातर वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरी में ही काम किया है। वो 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और हर कोई उन्हें 17वीं बार चैंपियन बनते हुए देखना चाहता है। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने में रुचि नहीं है लेकिन अगर WWE चाहे, तो ऐसा कर सकता है। गुंथर के पास इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है। अभी रिंग जनरल के पास कोई विरोधी भी नहीं है।
Raw के Netflix डेब्यू शो में जॉन सीना आ सकते हैं और वो गुंथर को चैलेंज दे सकते हैं। रिंग जनरल वहां आकर जॉन को कंफ्रंट कर सकते हैं और Royal Rumble 2025 के लिए दोनों के बीच मैच का ऐलान हो सकता है। गुंथर और जॉन सीना दोनों के बीच मैच देखना खास होगा। वो बड़े इवेंट को अपने मैच के द्वारा खास बना सकते हैं। रिंग जनरल को भी दिग्गज से लड़ने से फायदा होगा। मैच का नतीजा किसी भी ओर जाए लेकिन फैंस को मजा जरूर आएगा।