जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस सैमसन तीनों ने मैंस WWE एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 6 सुपरस्टार्स इस मैच का हिस्सा होते है। इस मैच का जो भी विजेता होगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। वहीं रॉ में स्टेफनी मैकमैहन ने एक बार फिर एक एतिहासिक एलान करते हुए कहा कि इस बार विमेंस एंलिनिमेशन चैंबर मैच भी होगा। जहां मैंस एलिनिमेशन चैंबर में तीन सुपरस्टार क्वालिफाई कर चुके है वहीं विमेंंस में अभी इसका पता नहीं चल पाया है। रॉ शुरू होने से पहले कर्ट एंगल ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए एलान किया था तीन सुपरस्टार आज एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालिफाई करेंगे। EXCLUSIVE: #RAW General Manager @RealKurtAngle​ reveals the first three #WWEChamber Qualifying Matches that will happen tonight! pic.twitter.com/aCjSBPa2pT — WWE (@WWE) January 29, 2018 पहला क्वालिफाइं और मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच हुआ। ये एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। स्ट्रोमैन ने केेन की बुरी हालत कर दी। और स्ट्रोमैन ने ये मैच जीतकर एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालिफाई कर लिया। दूसरी तरफ इलायस सैमसन ने मैट हार्डी के खिलाफ जीत हासिल की। ब्रे वायट इस मैच के बीच में आ गए जिसका फायदा इलायस सैमसन ने उठा लिया। रॉ के मेन इवेंट में जॉन सीना ने फिन बैलर को हराकर अपने लिए चैंबर में स्पॉट बुक करा लिया। हालांंकि सीना को इस बार फैंस का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। लेकिन फिर भी सीना ने ये मैच अपने नाम कर लिया। अगले हफ्ते की रॉ में अगले तीन और सुपरस्टार एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालिफाई करेंगे। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इन तीनों के अलावा एलिनिमेशन चैंबर में और कौन होगा। रोमन रेंस का नाम इसमें वैसे तय माना जा रहा है क्योंकि इस हफ्ते फिर से वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हार गए हैं।