3 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी WWE Backlash 2025 में होनी चाहिए

Cody Rhodes, Bayley, Alexa Bliss, WWE Backlash 2025, WWE
लायरा वैल्किरिया-बेली जीत के बाद और एंट्री करते हुए कोडी रोड्स (Photos: WWE.com)

Superstars Should Return Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के दौरान फैंस ना सिर्फ उसमें होने वाले मुकाबलों को लेकर उत्साहित हैं, बल्कि वह कई रेसलर्स को वापस आते हुए भी देखना चाहते हैं। इस समय ऐसे कई परफॉर्मर हैं, जो रिंग और टीवी से दूर हैं और उनके वापस आने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से वह तीन सुपरस्टार्स हैं जिनकी वापसी WWE Backlash 2025 में होनी चाहिए।

Ad

#3 एलेक्सा ब्लिस को WWE Backlash 2025 में वापस देखना अच्छा अनुभव होगा

Ad

एलेक्सा ब्लिस की वापसी दो साल बाद 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान हुई थी। अगर कंपनी चाहे तो उन्हें SmackDown से Raw का हिस्सा बना सकती है। वहां पर वह विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की विजेता को अपना निशाना बना सकती हैं। लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के साथ काम करके वह जहां मौजूदा चैंपियन के साथ नई स्टोरी शुरू करेंगी, तो वहीं लिंच के साथ ब्लिस का पुराना इतिहास है।

#2 बेली की वापसी WWE Backlash 2025 का एंटरटेनमेंट स्तर बढ़ा देगी

youtube-cover
Ad

बेली पर WrestleMania 41 के दौरान बैकी लिंच ने हमला कर दिया था। इसके बाद अगले दिन Raw में लिंच हील बन गई थीं। अब वह Backlash 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लायरा वैल्किरिया से जीतने का प्रयास करेंगी। अगर इस दौरान बेली वापस आकर लायरा की मदद करें, या फिर बैकी को बेइमानी से रोकें, दोनों ही कारण से उनकी वापसी शानदार बन जाएगी। बेली एक बेबीफेस हैं और वह वापस आकर हील लिंच के खिलाफ स्टोरी करके एक बढ़िया परफॉर्मेंस सामने पेश कर सकती हैं। यह देखना होगा कि क्या बेली वापसी करेंगी या नहीं।

#1 कोडी रोड्स वापसी करते हुए WWE Backlash 2025 में जॉन सीना से बदला ले सकते हैं

youtube-cover

जॉन सीना ने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। वह अब Backlash 2025 में एक जबरदस्त मुकाबले में रैंडी ऑर्टन के आमने-सामने होंगे। इस दौरान अगर रोड्स वापस आकर ऑर्टन की मदद करें, तो इससे फैंस को खुशी मिलेगी। हालांकि, अगर कहीं उन्होंने मुकाबले के बाद रैंडी पर हमला कर दिया, तो शो और सैगमेंट खास बन जाएगा। रोड्स अब तक एक बेबीफेस हैं, इसलिए उनका हील बनना सबकी समझ से परे होगा। यह इस वापसी को और भी खास बना देगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications