3 सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना को रिटायर करना चाहिए

Neeraj
Enter caption

जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और पिछले एक दशक से लगातार कंपनी का चेहरा बने हुए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना अब 40 साल से ज़्यादा के हो चुके हैं और हॉलीवुड में फिल्म भी बनाना शुरु कर चुके हैं तो उनका रिटायरमेंट भी अब काफी नजदीक आ चुका है।

Ad

सीना जैसे बड़े रैसलर का करियर समाप्त करने वाला भी कोई बड़ा रैसलर ही होना चाहिए जिसने मेन रोस्टर पर लंबा समय बिताया हो और उसके लिए भी यह काफी शानदार मौका साबित हो सकता है। इतने बड़े मुकाबले के लिए रैसलमेनिया उपयुक्त स्थान साबित हो सकता है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सीना अपना रिकॉर्ड 17वां वर्ल्ड टाइटल जीत सकेंगे।

सीना के 15 साल से ज़्यादा के करियर को खत्म करने के लिए बेहतरीन स्टोरी की जरूरत होगी। सीना के रिटायरमेंट के लिए शानदार स्टोरी और शानदार विपक्षी दोनों का होना अनिवार्य है। एक नजर उन तीन रैसलर्स पर जिनके द्वारा सीना को रिटायर कराना बेस्ट होगा।

#3 डेनियल ब्रायन

Enter caption

डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE चैंपियन हैं और कंपनी के सबसे बड़े हील हैं। नवंबर में हील टर्न लेने के बाद से ब्रायन ने अद्भुत प्रदर्शन किया है और अपने नए करैक्टर में उन्होंने कहर बरपाया है। सीना और ब्रायन के रिश्ते को स्टोरीलाइन के जरिए दिखाया जा सकता है क्योंकि ब्रायन सीना की पूर्व गर्लफ्रेंड निकी बैला की बहन ब्री बैला के पति हैं।

Ad

इन दोनों ने पहले के समय में कुछ शानदार मुकाबले लड़े हैं और उनमें से एक मुकाबला समरस्लैम 2013 पर हुआ WWE चैंपियनशिप मेन इवेंट मुकाबला था। सीना को रिटायर करने के लिए ब्रायन बेस्ट रैसलर साबित हो सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रोमन रेंस

Enter captio

ज़्यादातर लोगों का मानना होगा कि रोमन रेंस को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा जॉन सीना से दूर रहना चाहिए। भले ही 2017 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच का फिउड काफी मनोरंजक रही थी, लेकिन दोनों के बीच मुकाबला उस हाइट पर नहीं पहुंच सका था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। इन दोनों ने अपने नो मर्सी मुकाबले को काफी हद तक रैसलमेनिया मुकाबला बनाने की कोशिश की थी।

Ad

सीना ने लगातार इस बात को साबित किया है कि 2002 में WWE आने के बाद उन्होंने अपने इन-रिंग स्किल में काफी ज़्यादा सुधार किया है। अब समय आ गया है कि रोमन सीना की परछाई से बाहर निकलें और खुद को WWE का चेहरा बनाएं। यदि दोनों के बीच रैसलमेनिया पर मुकाबला होता है तो फिर रोमन के पास खुद को कंपनी का मुख्य चेहरा बनाने का शानदार मौका होगा और यह बेस्ट रैसलमेनिया मोमेंट साबित हो सकता है।

#1 वेल्वेटीन ड्रीम

Enter caption

यह काफी महात्वाकांक्षी है, लेकिन इसका होना असंभव नहीं है। WWE आमतौर पर नए सुपरस्टार्स बनाने में असफल रही है और खास तौर से वे NXT से बुलाए गए टैलेंट्स के साथ न्याय नहीं कर पाते हैं। एक नए स्टार को बनाने के लिए इससे बढ़िया उपाय और क्या होगा कि उसे पिछले 10 साल के सबसे बड़े सुपरस्टार को रिटायर करने का मौका दिया जाए और इसके वेल्वेटीन ड्रीम बेस्ट होंगे।

वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं और फिलहाल 23 साल के ही हैं। यदि ड्रीम और सीना के बीच मुकाबला होता है तो फिर वह अगले 10 सालों के लिए कंपनी के लिए बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, इसके लिए ड्रीम का अगले 10 सालों तक कंपनी में बने रहना भी जरूरी है। सीना ने खुद वेल्वेटीन को कंपनी के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में देखा है और उनका मानना है कि वह काफी सफल हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications