#2 रोमन रेंस
ज़्यादातर लोगों का मानना होगा कि रोमन रेंस को जितना ज़्यादा हो सके उतना ज़्यादा जॉन सीना से दूर रहना चाहिए। भले ही 2017 में दोनों सुपरस्टार्स के बीच का फिउड काफी मनोरंजक रही थी, लेकिन दोनों के बीच मुकाबला उस हाइट पर नहीं पहुंच सका था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। इन दोनों ने अपने नो मर्सी मुकाबले को काफी हद तक रैसलमेनिया मुकाबला बनाने की कोशिश की थी।
सीना ने लगातार इस बात को साबित किया है कि 2002 में WWE आने के बाद उन्होंने अपने इन-रिंग स्किल में काफी ज़्यादा सुधार किया है। अब समय आ गया है कि रोमन सीना की परछाई से बाहर निकलें और खुद को WWE का चेहरा बनाएं। यदि दोनों के बीच रैसलमेनिया पर मुकाबला होता है तो फिर रोमन के पास खुद को कंपनी का मुख्य चेहरा बनाने का शानदार मौका होगा और यह बेस्ट रैसलमेनिया मोमेंट साबित हो सकता है।