3 महान सुपरस्टार्स जिन्हें Wrestlemania 35 के बाद रिटायर हो जाना चाहिए

Enter caption

इस बात में कोई शक नहीं है कि रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा स्टेज है और इस स्टेज पर इतिहास लिखे जाते हैं तथा सुपरस्टार्स का जन्म होता है। रैसलमेनिया वह जगह है जहां WWE के कई यादगार लम्हों ने स्थान हासिल किया है।

रैसलमेनिया 3 पर हल्क होगन द्वारा आंद्रे द जाइंट को हराने से लेकर रैसलमेनिया 17 पर द रॉक और स्टोन कोल्ड के कभी न भूल पाने वाले मैच के अलावा रैसलमेनिया 26 पर शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुए शानदार मुकाबले और रैसलमेनिया 28 पर ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर हैल इन ए सेल मुकाबले तक रैसलमेनिया ने कई सुपरस्टार्स को अमर बना दिया है।

हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स की जिन्हें रैसलमेनिया 35 के बाद रिटायर हो जाना चाहिए और अपने शानदार करियर को खत्म करना चाहिए।

#3 ट्रिपल एच

WWE Monday Night Raw In Las Vegas

2 दशक से ज़्यादा के समय से ट्रिपल एच लगातार WWE के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर, जॉन सीना, शॉन माइकल्स, ब्रॉक लैसनर और बिग शो जैसे कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड किया है। पिछले 2 दशक में वह WWE की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। द किंग ऑफ किंग्स ने 22 बार रैसलमेनिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और इस मामले में वह केवल अंडरटेकर से ही पीछे हैं।

फिलहाल ट्रिपल एच लगभग 50 साल के हो चुके हैं और अब वह अपने बेस्ट पर नहीं हैं। WWE सुपर शो-डाउन और क्राउन ज्वैल पर उनके परफॉर्मेंस से साफ पता चलता है कि अब उम्र का असर उन पर होने लगा है। WWE को अपने महान सुपरस्टार के लिए रैसलमेनिया पर एक फेयरवेल मैच बुक करना चाहिए और उन्हें रिटायर होने की आज्ञा दे देनी चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 शॉन माइकल्स

Enter caption

हम सभी ने सोचा था कि शॉन माइकल्स रिटायर हो चुके हैं, लेकिन पिछले साल WWE ने सबको चौंकाते हुए माइकल्स की वापसी कराई और 8 साल बाद वापसी करते हुए माइकल्स ने ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के खिलाफ क्राउन ऑफ ज्वैल पर मुकाबला लड़ा। बड़ा सवाल यह है कि क्या माइकल्स जैसे बड़े सुपरस्टार को WWE केवल एक मुकाबले के लिए वापस लाई थी?

निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि कंपनी के पास उनके लिए काफी बड़े प्लान हैं। इस साल रैसलमेनिया पर माइकल्स को अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबले में उतारा जा सकता है। WWE को यह समझना चाहिए कि अब माइकल्स अपने प्राइम टाइम से काफी आगे निकल चुके हैं और उन्हें रैसलमेनिया 35 के बाद फाइट कराना उनकी महानता को खराब कराना होगा।

WWE रैसलमेनिया पर माइकल्स बनाम अंडरटेकर मुकाबला करा सकती है जिसमें माइकल्स द्वारा अंडरटेकर को रिटायर किया जाए और फिर खुद माइकल्स भी रिटायर हो जाएं।

#1 द अंडरटेकर

Enter caption

WWE में ऐसा कुछ बचा है जिसे अंडरटेकर ने हासिल नहीं किया है? या फिर कुछ ऐसा जो अंडरटेकर द्वारा साबित करना बाकी है?

इस बात में कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर WWE में फाइट करने वाले सबसे महान रैसलर हैं। रैसलमेनिया के 34 एडीशन में से 26 पर अंडरटेकर ने फाइट किया है। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर ने कुल 24 जीत हासिल की है जिसमें से लगातार 21 बार वह विजेता रहे थे।

अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और रिक फ्लेयर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड किया है। लगभग 3 दशक से रैसलिंग कर रहे अंडरटेकर पर उम्र हावी हो रही है इसका अंदाजा पिछले दो सालों से ही चल रहा है। फिलहाल समय आ गया है कि अंडरटेकर को रैसलमेनिया 35 पर फेयरवेल मैच दिया जाए और डैडमैन रैसलमेनिया इतिहास का अदभुत तरीके से अंत कर सकें।