The Undertaker द्वारा बनाए गए WWE के 3 ऐसे महारिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

WWE
अंडरटेकर के इन WWE रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना काफी मुश्किल है (Photo: WWE.com)

The Undertaker Records Never Broken: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। करीब तीन दशक तक उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में राज किया। कुछ साल पहले उन्होंने रिटायरमेंट लिया। टेकर ने कंपनी में साल 1990 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने धमाकेदार काम कर कुछ प्रभावशाली रिकॉर्ड अपने नाम किए। अंडरटेकर द्वारा बनाए गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनका टूटना आगे जाकर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। यहां पर हम टेकर के ऐसे 3 रिकॉर्ड्स की बात करेंगे जो शायद अब कभी टूट नहीं सकते हैं।

Ad

#3 WWE इतिहास में द अंडरटेकर ने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैचों में हिस्सा लिया है

Ad

WWE में Hell in a Cell मैचों का बहुत क्रेज है। इस तरह के मैच को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं। साल 1997 में जब इसकी शुरूआत हुई थी तब अंडरटेकर ने अपने पहले Hell in a Cell मैच में दिग्गज शॉन माइकल्स का सामना किया था।

तब से अंडरटेकर 14 बार Hell in a Cell मैचों में कम्पीट कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने आठ मुकाबलों में जीत हासिल की है। टेकर के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब ट्रिपल एच हैं, जिन्होंने 9 मुकाबलों में हिस्सा लिया। आप सभी को पता है कि द गेम भी रिटायर हो चुके हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो डेडमैन का ये रिकॉर्ड टूटना बहुत मुश्किल है।

#2 WWE WrestleMania में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

Ad

अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक पिछले तीन दशक से हमेशा चर्चा का विषय रही है। WrestleMania में आजतक सिर्फ उन्हें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के हाथों हार मिली है लेकिन सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड उनके पास ही है।

डेडमैन ने साल 1997 में अपने जन्मदिन पर अपनी WrestleMania स्ट्रीक शुरू की थी। तब से उन्होंने 22 जीत दर्ज की हैं। उन्होंने कई दिग्गज रेसलर्स को मेनिया में मात दी है। टेकर के इस रिकॉर्ड के करीब एकमात्र स्टार जॉन सीना हैं, जिन्होंने 10 मैच जीते हैं। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका ये रिकॉर्ड भी टूटना मुश्किल है।

#1 WWE इतिहास में द अंडरटेकर का सबसे लंबा करियर

Ad

साल 2020 में अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। डेडमैन का WWE इतिहास में सबसे लंबा करियर रहा है। उन्होंने Survivor Series 1990 में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपना करियर 30 से अधिक सालों तक जारी रखा।

WWE में इतना लंबा करियर आजतक किसी का नहीं रहा है और ना ही आगे रहने की उम्मीद है। वहीं टेकर जैसे महान रेसलर की जगह भी शायद ही कभी कोई ले पाएगा। उन्होंने अपने जबरदस्त करियर में कई किरदार निभाए और फैंस का मनोरंजन किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications