3 चीज़ें जो Solo Sikoa और Cody Rhodes के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टील केज मैच में देखने को मिल सकती हैं

WWE में कुछ मैच बेहद शानदार होते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ मैच बेहद शानदार होते हैं (Photos: WWE.com)

Things Can Happen Solo Sikoa vs Cody Rhodes match: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सोलो सिकोआ के बीच में एक मैच होगा। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस स्टील केज मैच में वैसे तो किसी के दखल की संभावना कम है, लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसके चलते इस मैच का रोमांच बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टील केज मैच में देखने को मिल सकती हैं।

#3 रोमन रेंस WWE SmackDown में वापसी करते हुए सोलो सिकोआ पर हमला करके उन्हें हार दिला सकते हैं

रोमन रेंस 16 अगस्त 2024 को SmackDown में द न्यू ब्लडलाइन के हमले के चलते रिंग से दूर हैं। उन्हें पहले 13 सितंबर 2024 को SmackDown के USA नेटवर्क पर डेब्यू करने वाले एपिसोड के लिए प्रचारित किया गया था लेकिन फिर उनको हटा दिया गया था। अब पिछले सप्ताह उनके पोस्टर को फिर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया था।

ऐसे में उम्मीद है कि वह वापस आ सकते हैं। रोमन रेंस वापसी करते हुए सोलो से उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का सपना छीन सकते हैं। असली ट्राइबल चीफ को मालूम है कि सोलो को क्या चाहिए और वह उससे ही उनको दूर कर सकते हैं। वैसे इसमें जेकब फाटू का क्या इन्वॉल्वमेंट रहेगा, यह देखना होगा।

#2 सोलो सिकोआ को क्लीन रूप से WWE SmackDown में पिन कर सकते हैं कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने अपने करियर में कई मैच बिना किसी दखल के जीते हैं। इनमें WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद कई प्रीमियम लाइव इवेंट में टाइटल डिफेंड और रिटेन करना शामिल है। सोलो सिकोआ के पास मदद मौजूद है लेकिन क्या हो अगर इसके बावजूद पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन अपने मैच में हार जाएं।

अगर यह पिन क्लीन होगी, तो उससे बड़ा बदलाव होगा। रोड्स पहले ही जेकब फाटू के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना चाहते थे। इस हार के बाद वह सोलो से यह रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि उन्हें अब टाइटल जीतने का मौका दिया जाए। इससे सबको फायदा होगा।

#1 जेकब फाटू, सोलो सिकोआ की मदद करने के प्रयास में WWE SmackDown में उनकी हार का कारण बन सकते हैं

जेकब फाटू के खिलाफ जब कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करना चाहते थे, तो उसको सुनकर समोअन वेयरवुल्फ बड़ी तेजी से रिंग की तरफ आए थे। उन्हें तो सोलो सिकोआ के गुस्से और नाराजगी के हावभाव के चलते पीछे जाना पड़ा था। जेकब WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में सोलो की मदद करने का प्रयास कर सकते हैं।

वह पूर्व इन्फोर्सर की मदद करने के प्रयास में स्टील केज में आ सकते हैं। स्टील केज मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन वाले होते हैं, तो रेफरी भी उन्हें नहीं रोक पाएंगे। जब फाटू, सिकोआ की मदद करने का प्रयास करें तो उसी समय किसी गलती के चलते वह उनकी हार का कारण बनकर स्टोरी को अच्छी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now