3 बड़ी चीज़ें जो Roman Reigns WWE में करके The Rock के गुस्से से बच सकते हैं 

WWE Bad Blood, Roman Reigns, The Rock, Cody Rhodes,
WWE में रोमन रेंस की हालत खराब करेंगे द रॉक? (Photo: WWE.com)

Things Roman Reigns Can Do Avoid The Rock Anger: WWE Bad Blood में द रॉक (The Rock) और जिमी उसो की वापसी की अफवाहें थीं। रॉक और जिमी इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सचमुच वापसी करते हुए दिखाई दिए। बता दें, उसो ने टैग टीम मैच के दौरान वापसी करते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, रॉक का बेबीफेस स्टार्स द्वारा ब्लडलाइन पर हुए हमले के बाद रिटर्न हुआ था। फाइनल बॉस को रेंस का कोडी रोड्स के साथ टीम बनाना शायद पसंद नहीं आया है और वो गुस्से में दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE में करके द रॉक के गुस्से से बच सकते हैं।

Ad

3- WWE में रोमन रेंस का एक बार फिर कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी करना

Ad

द रॉक WWE में कोडी रोड्स के कट्टर दुश्मन हैं। यही कारण है कि रॉक अपने कजिन रोमन रेंस के कोडी के साथ टीम बनाने से खुश नहीं हैं। देखा जाए तो रोमन का Bad Blood के बाद रोड्स के साथ टीम के रूप में काम करने का कोई खास मतलब नहीं बनता है।

यही कारण है कि अगर रेंस SmackDown में अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हैं तो इससे फाइनल बॉस को खुशी होगी। इस स्थिति में रोमन रेंस WWE में द रॉक के गुस्से से बच सकते हैं। यही नहीं, इसके बाद रोमन और रॉक एक बार फिर टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- WWE में रोमन रेंस का द रॉक को खुद का हेड मानना

youtube-cover
Ad

अधिकतर लोगों का मानना है कि सोलो सिकोआ ने द रॉक के इशारे पर नया ब्लडलाइन तैयार किया है। याद दिला दें, रोमन रेंस ने 1 मार्च 2024 को SmackDown में रॉक को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा था। संभव है कि इस वजह से फाइनल बॉस को अपमान महसूस हुआ होगा।

उन्होंने शायद इसी के बाद सोलो के ईद-गिर्द नया ब्लडलाइन बनाने के लिए प्लान तैयार किया होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि द रॉक हर मामले में रोमन रेंस से बड़े हैं। यही कारण है अगर रोमन रेंस WWE में रॉक के साथ कंफ्रंटेशन के बाद इस चीज़ को स्वीकार करके उन्हें अपना हेड मानते हैं तो इससे दिग्गज का गुस्सा शांत हो सकता है। हालांकि, अधिकतर फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आएगी।

1- द रॉक को कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए मदद ऑफर करके

youtube-cover
Ad

द रॉक ने ब्रेक पर जाने से पहले कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के इरादे जाहिर किए थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस भी शायद यह टाइटल एक बार फिर जीतना चाहते हैं। अगर रोमन और रॉक दुश्मन बनते हैं तो ये दोनों एक-दूसरे को चैंपियन शायद ही बनने देंगे।

देखा जाए तो फाइनल बॉस ने WrestleMania XL में रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप बचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया था। यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को भी द रॉक को कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने में मदद ऑफर करनी चाहिए। इस वजह से इन दोनों का रिश्ता बिगड़ने से बच जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications