Things Roman Reigns Can Do: Bad Blood के जरिए द रॉक (The Rock) की WWE में वापसी हुई थी। रॉक वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और जिमी उसो को कोडी रोड्स के साथ देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फाइनल बॉस आने वाले समय में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को जॉइन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह रोमन के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस WWE में द रॉक के नए ब्लडलाइन को जॉइन करने की स्थिति में कर सकते हैं।3- रोमन रेंस WWE में द रॉक को मनाने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक WWE से ब्रेक पर जाने से पहले रोमन रेंस के ब्लडलाइन फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। अगर रॉक SmackDown में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को जॉइन कर लेते हैं तो इससे इस फैक्शन की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। रोमन ऐसा होते हुए बिल्कुल भी देखना नहीं चाहेंगे।यही कारण है कि वो ब्लू ब्रांड में फाइनल बॉस का सामना करके उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही, रेंस SmackDown में उन्हें सोलो सिकोआ द्वारा दिए धोखे के बारे में बात कर सकते हैं। अगर रॉक का ब्लडलाइन तोड़ने के पीछे हाथ नहीं है तो संभव है असली ट्राइबल चीफ द्वारा मनाने पर वो सोलो को छोड़कर उनके साथ आ सकते हैं।2- रोमन रेंस WWE में कोडी रोड्स के साथ दोस्ती जारी रख सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postअगर रॉक SmackDown में वापसी करके नए ब्लडलाइन को जॉइन कर लेते हैं तो इससे रोमन रेंस का गुस्सा भी फूट सकता है। देखा जाए तो कोडी रोड्स WWE में द रॉक के बड़े दुश्मन बन चुके हैं। रोमन ने Bad Blood में कोडी के साथ मिलकर ही ब्लडलाइन को हराया था।संभव है कि रेंस WWE में रॉक के ब्लडलाइन जॉइन करने की वजह से उन्हें सबक सिखाने के लिए रोड्स के साथ दोस्ती जारी रह सकते हैं। यह चीज़ फाइनल बॉस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी। इसके बाद द रॉक, सोलो सिकोआ और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आने वाले समय में इस फिउड में जे उसो और सैमी ज़ेन की भी एंट्री कराई जा सकती है।1- WWE में द रॉक को मैच की चुनौती दे सकते हैं रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE फैंस कई सालों से रोमन रेंस का द रॉक के खिलाफ ड्रीम मैच होने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल WrestleMania में रोमन vs रॉक मैच लगभग बुक भी कर दिया गया था। हालांकि, कोडी रोड्स द्वारा ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रेंस को मैच की चुनौती देने की वजह से फाइनल बॉस मुकाबले से बाहर हो गए थे।मौजूदा समय में एक बार फिर रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। देखा जाए तो द रॉक WWE में सोलो सिकोआ की टीम जॉइन करने पर रोमन रेंस के दुश्मन बन जाएंगे। इसके बाद रोमन, रॉक को सबक सिखाने के लिए उन्हें मैच की चुनौती दे सकते हैं।