3 चीज़ें जो Roman Reigns को WWE Bad Blood में मैच के दौरान जरूर करनी चाहिए

Ujjaval
WWE Bad Blood में रोमन रेंस पर नज़र होगी (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood में रोमन रेंस पर नज़र होगी (Photo: WWE.com)

Things Roman Reigns Should Do Tag Team Match: WWE Bad Blood में रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच होने वाला है। वो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाने वाले हैं, जहां उनका सामना जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से होगा। इस टैग टीम मैच का मुख्य आकर्षक रोमन रेंस हैं, जो काफी महीनों बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाले हैं। रोमन के हर एक कदम पर फैंस की नज़र होगी। ऐसे में रेंस को चीज़ें सोच-समझकर करनी होगी। रोमन काफी अनुभवी स्टार हैं और वो हर एक चीज़ सोचकर ही करेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस को WWE Bad Blood में अपने मैच के दौरान जरूर करनी चाहिए।

3- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को कोडी रोड्स के साथ तालमेल रखना चाहिए

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। वो कट्टर दुश्मन रहे हैं और इसी वजह से वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। अमेरिकन नाईटमेयर और असली ट्राइबल चीफ इसके बावजूद एक साथ काम कर रहे हैं। उनके बीच पिछले दो शोज़ में अनबन देखने को मिली है और इससे पता चलता है कि टैग टीम मैच में साथ आने के बावजूद वो एक-दूसरे को नापसंद करते हैं।

इन सभी चीज़ों के बावजूद दोनों ही नए ब्लडलाइन को धराशाई करना चाहते हैं। इसी वजह से उन्हें आपस में मौजूद मनमुटाव को अलग रखकर काम करना होगा। ऐसा करने से उनके पास जीत दर्ज करने का मौका होगा। सोलो और जेकब साफ तौर पर रोमन और कोडी की अनबन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से मैच के दौरान तालमेल रखने की कोशिश करनी चाहिए।

2- WWE दिग्गज रोमन रेंस को जेकब फाटू के ब्रूटल अटैक का जवाब देना चाहिए

रोमन रेंस को 16 अगस्त 2024 को WWE SmackDown के एपिसोड में जेकब फाटू के खतरनाक हमले का शिकार होना पड़ा था। बाद में फाटू ने ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रोमन का बुरा हाल किया। अब रोमन रेंस को इस चीज़ का बदला लेना है और इसी वजह से मैच में उनका मुख्य टारगेट जेकब फाटू होंगे। सोलो सिकोआ ने अभी तक फाटू को रोमन से दूर रखने की कोशिश की है।

इन सभी चीज़ों के बाद WWE Bad Blood में जरूर रेंस का फाटू से सामना तो होगा। ऐसे में रोमन को यहां पूरी तरह से जेकब की हालत खराब करने का मन बनाने के साथ आना चाहिए। अगर रोड्स ने सोलो को संभाल लिया, तो असली ट्राइबल चीफ इसमें सफल भी हो सकते हैं। अगर रोमन, जेकब को धूल चटाते हैं, तो फैंस का रिएक्शन भी इसी बीच देखने लायक होगा।

1- ब्लडलाइन की प्लानिंग समझकर WWE स्टार जिमी उसो के रूप में बैकअप तैयार रखना चाहिए

ब्लडलाइन का दखल बड़े मैचों में अमूमन होता आया है। रोमन रेंस जब लीडर थे, तो भी उन्हें अपने भाइयों का साथ मिलता था। कुछ ऐसा ही सोलो सिकोआ के लीडर बनने के बाद भी हो रहा है। रोमन को पता है कि सोलो को अपने ब्लडलाइन का साथ जरूर मिलेगा। मैच में टामा टोंगा और टांगा लोआ का दखल हो सकता है। इस स्थिति में रोमन रेंस को पहले से ही बैकअप तैयार रखना चाहिए।

रोमन अपने भाई और पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जिमी उसो को तैयार कर सकते हैं। जैसे ही टामा टोंगा और टांगा लोआ दखल देने की कोशिश करे, वैसे ही जिमी उसो की वापसी हो सकती है। इस तरह से जिमी को फैंस द्वारा काफी तगड़ा रिएक्शन मिलेगा। इसके अलावा रोमन और कोडी को मैच जीतने में भी फायदा मिल सकता है। इसके बाद जब रोमन और जिमी का आखिर रीयूनियन होगा, तो जरूर फैंस को खुशी मिलेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now