Things Tells Cody Rhodes is Next John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को इतिहास का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। उन्होंने कई सालों तक WWE का भार अपने कंधों पर संभाला और फिर यह स्पॉट रोमन रेंस ने लिया। हालांकि, रोमन की मुख्य रूप से सफलता एक विलन क रूप में आई। दूसरी ओर जॉन सीना टॉप बेबीफेस के तौर पर बड़ा नाम बनाने में सफल हुए है। WWE को सालों से टॉप फेस की तलाश थी और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इसे पूरा कर दिया। कई लोग कोडी को अगला जॉन सीना भी कहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करेंगे, जिनसे पता चलता है कि कोडी रोड्स ही WWE के अगले जॉन सीना हैं।
3- कोडी रोड्स को जॉन सीना की तरह ही नन्हे फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलता है
जॉन सीना को अपने करियर में हमेशा ही फैंस का पूरी तरह से सपोर्ट मिला। नन्हे फैंस हमेशा से जॉन को पसंद करते आए हैं और सीना हमेशा ही अपने सभी फैंस से बहुत प्यार करते हुए आए हैं। इस दिग्गज स्टार ने अपनी सफलता का श्रेय भी फैंस को दिया है। कुछ ऐसा ही काम कोडी रोड्स ने भी किया है। रोड्स को वापसी के बाद से फैंस का पूरी तरह सपोर्ट मिला है।
पहले जिस तरह से नन्हे फैंस जॉन सीना को अपना फेवरेट स्टार बताते थे। उसी तरह आज सभी बच्चे कोडी रोड्स के फैन हैं। रोड्स भी अपने फैंस को धन्यवाद कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। द रॉक ने जब कोडी रोड्स की जगह लेने का मन बनाया था, तो फैंस ने पूरी तरह से कोडी का सपोर्ट किया था। इससे क्लियर हो गया था कि अमेरिकन नाईटमेयर ही अगले जॉन सीना कहला सकते हैं।
2- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, जॉन सीना की तरह परफॉर्म कर रहे हैं
कोडी रोड्स का बेबीफेस के तौर पर अंदाज एकदम जॉन सीना की तरह है। जॉन सीना की एंट्रेंस धमाकेदार थी और वो रिंग में आकर बेहतरीन प्रोमो कट करते थे। माइक पर वो आसानी से किसी भी बड़े स्टार को कड़ी टक्कर देते थे। रिंग में भी वो जायंट स्टार्स को धराशाई कर देते थे। जॉन टॉप बेबीफेस होने के नाते कभी पीछे नहीं हटते थे। कुछ ऐसा ही कोडी रोड्स करते हुए आ रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस इस मामले में जॉन सीना की तरह ही रही है।
कोडी रोड्स की भी एंट्रेंस एकदम धमाकेदार है और वो रिंग में बेहतरीन प्रोमो कट करते हैं। रोड्स ने साबित कर दिया है कि बेबीफेस होते हुए किस तरह से तगड़ा प्रोमो कट किया जा सकता है। सीना की तरह रोड्स भी किसी चैलेंज से पीछे नहीं हटते थे। बेबीफेस रन के मामले में साफ तौर पर जॉन सीना और कोडी रोड्स दोनों में बहुत समानता है। इसके साथ ही जिस तरह से जॉन सीना फैंस के साथ खास मोमेंट शेयर करते थे, उसी तरह कोडी रोड्स भी करते हैं।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना की तरह कोडी रोड्स लगातार जीत हासिल करते हैं
जॉन सीना जब अपने करियर में मुख्य समय पर थे, तो उनकी सबसे खास बात यह थी कि वो मैचों में जल्दी हारते नहीं थे। वो सबसे टफ स्टार थे और अंत तक संघर्ष करते-करते जीत दर्ज कर ही लेते थे। कुछ ऐसा ही हाल कोडी रोड्स का भी है। रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से लगातार प्रभावित किया है और वो ज्यादातर मैच जीतते ही आए हैं।
Cagematch के अनुसार कोडी रोड्स ने 2024 में अब तक 95 मैच लड़े हैं और 92 में उनकी जीत हुई है। वो इस साल सिर्फ तीन मैच हारे हैं। पिछले साल उन्होंने 113 में से 108 मैच जीते थे। जॉन सीना की तरह ही कोडी रोड्स लगातार मैच जीत रहे हैं और इसी कारण उनका कद समय के साथ काफी ज्यादा बढ़ गया है। वो मैचों के मामले में पूरी तरह से जॉन सीना की राह पर चल रहे हैं।