स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में फैंस को कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो लास वैगस में होगा जिसके लिए तीन बड़े टाइटल मैच की घोषणा इस बार के एपिसोड में कर दी गई है। अगले हफ्ते नटालिया और नेओमी के बीच विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा, द उसोज और द न्यू डे का टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला होगा जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए टाय डिलिंजर एजे स्टाइल्स से लड़ने वाला हैं।
द न्यू डे और द उसोज के फिउड को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। अब चैंपियंस उसोज के पास मौका है कि वो अगले हफ्ते के लिए अपने मुताबिक मैच को चुन सकते हैं। बताया जा रहा है कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच हो सकता है।
नटालिया ने नेओमी को समरस्लैम पीपीवी में हराकर पहली बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं नटालिया का फिउड कार्मेला के खिलाफ दिखा लेकिन नेओमी को एक बार फिर से टाइटल शॉट मिल गया है। दूसरी ओर टाय डिलिंजर को यूएय टाइटल के लिए मैच मिला।
अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन लाइव लास वैगस में होगे वाली है लेकिन उससे पहले सिर्फ दो खिताबी मुकाबले एलान किए गए थे। सबसे पहले नियम के अनुसार विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया और नेओमी का रीमैच रखा गया था।
दूसरा मैच बैकस्टेज डेनियल ब्रायन ने एलान किया कि द उसोड और न्यू डे का रीमैच होगा। अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में टैग टीम के लिए स्ट्रीट मैच फैंस को देखने को मिलेगा।NEXT WEEK: @NatbyNature defends the #SDLive #WomensChampionship against @NaomiWWE in Las Vegas on #SinCitySmackDown! pic.twitter.com/NjwCNSxMmh
— WWE (@WWE) September 6, 2017
बैरन कॉर्बिन ने एक गलट शॉट या फिर कहे की धोखे से डिलिजंर को हरा दिया लेकिन कमेंट्री कर रहे एजे स्टाइल्स ने इसको गलत साबित किया जिसके बाद यूएय टाइटल के लिए डिलिंजर को मैच मिला। अब देखना होगा कि होने वाले तीन टाइटल मैच में किस मुकाबले को फैंस ज्यादा पंसद करते हैं।
May the odds be ever in your favor when @WWEUsos defend their #SDLive #TagTeamTitles in a #SinCityStreetFight NEXT WEEK! @WWEDanielBryan pic.twitter.com/kz45XaJHpu — WWE (@WWE) September 6, 2017